हाईकोर्ट ने टीआरपी छेड़छाड़ मामले में अर्णब की राहत पांच मार्च तक बढ़ाई इस मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता की अदालत में हुई. जिसमें प्रार्थी की तरफ से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने अदालत के समक्ष पक्ष रखा. जबकि सुनील कुमार की तरफ से जेएस सिंह अदालत में उपस्थित हुए. यह मामला हज़ारीबाग से जुड़ा हुआ है.
जानें क्या है मामला
दरअसल एनटीपीसी के अधिकारी राकेश नंदन सहाय ने वर्ष 2015 में यह आरोप लगाया था की सुनील कुमार ने उनके साथ मारपीट की है. सुनील कुमार उस वक़्त हज़ारीबाग डीसी के पद पर थे. दोनों के बीच शुरू हुआ आरोप प्रत्यारोप का मामला अदालत की दहलीज तक जा पहुंचा. अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए 16 मार्च की तिथि निर्धारित की है और झालसा में जमा किये जाने वाली राशि के लिए 3 मार्च तक का समय दिया गया है. इसे भी देखें-

Leave a Comment