Search

दिलीप कुमार की 103वीं जयंती पर सायरा बानो ने शेयर किया पोस्ट,लिखा -हर साल जब यह दिन...

Lagatar desk : बॉलीवुड के लीजेंड्री अभिनेता दिलीप कुमार की आज 103वीं जयंती है. इस खास मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावुक होकर याद किया. सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम पर दिलीप साहब के साथ बिताए पलों को याद करते हुए एक लंबा, दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया, साथ ही उनके साथ के कुछ पुराने वीडियो भी शेयर किए.

 

 

मेरे प्रिय यूसुफ साहब- सायरा बानो का इमोशनल संदेश


अपने नोट की शुरुआत सायरा बानो ने लिखते हुए की -हर साल जब यह दिन आता है, तो मेरे दिल में एक अजीब हलचल उठती है. उन सभी पलों की यादें ताजा हो जाती हैं, जब मैंने आपको न सिर्फ दुनिया के सामने एक महान कलाकार के रूप में, बल्कि एक बेहतरीन इंसान के रूप में देखा.

 

सायरा ने दिलीप कुमार की प्रतिभा की तारीफ करते हुए लिखा कि दुनिया उन्हें संस्था, असाधारण और बेजोड़ कलाकार कहती है, और वे सही भी हैं. लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्होंने दिलीप साहब के कई अनसुने और अनदेखे पहलू को करीब से देखा था.

 

उन्होंने आगे लिखा -आप हर भूमिका के लिए जिस खामोशी में जाकर तैयारी करते थे, वह अद्भुत था. आप किरदार में ऐसे घुल जाते थे कि मैं भी कई बार अभिनय के पीछे छिपे इंसान को खोजने लगती थी. आपका समर्पण आपकी कला और आपके प्रशंसकों के लिए हमेशा एक तोहफा रहा है.

 

पोस्ट के साथ शेयर किए खूबसूरत यादों के वीडियो


सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ बिताए कुछ खास पलों के वीडियो भी पोस्ट किए, जिनमें उनका बॉन्ड और प्यार साफ झलकता है. फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में दिलीप साहब को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp