28 फरवरी को सौर मंडल में दिखेगा अद्भुत नजारा, एक सीधी रेखा में नजर आयेंगे सातों ग्रह

LagatarDesk : आज से चार दिन बाद 28 फरवरी की शाम को सौर मंडल में अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. इस दिन शनि, बुध, नेपच्यून, शुक्र, अरुण, बृहस्पति और मंगल सभी ग्रह एक सीधी रेखा में नजर आयेंगे. इस दुर्लभ और अद्भुत खगोलीय घटना को महान ग्रहीय संरेखण कहा जाता है. खगोल प्रेमियों के साथ-साथ आम लोगों के लिए यह खास अवसर है. क्योंकि इस दुर्लभ संयोग को देखने के लिए आपको 15 साल तक इंतजार करना पड़ सकता है.
Leave a Comment