LagatarDesk : आज से चार दिन बाद 28 फरवरी की शाम को सौर मंडल में अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. इस दिन शनि, बुध, नेपच्यून, शुक्र, अरुण, बृहस्पति और मंगल सभी ग्रह एक सीधी रेखा में नजर आयेंगे. इस दुर्लभ और अद्भुत खगोलीय घटना को महान ग्रहीय संरेखण कहा जाता है. खगोल प्रेमियों के साथ-साथ आम लोगों के लिए यह खास अवसर है. क्योंकि इस दुर्लभ संयोग को देखने के लिए आपको 15 साल तक इंतजार करना पड़ सकता है.
चक्कर लगाते-लगाते सभी ग्रह एक सीधी रेखा में आयेंगे
दरअसल सभी ग्रह अपनी-अपनी कक्षाओं में सूर्य के चारों तरफ चक्कर लगाते हैं. जब चक्कर लगाते-लगाते सभी ग्रह सूर्य के एक तरफ सीधी रेखा में आ जाते हैं, तो हमें ऐसा लगता है कि सभी ग्रह एक सीधी रेखा में हैं, जिसे प्लेनेट परेड कहा जाता है. आमतौर पर सभी ग्रहों का एक साथ एक लाइन में आना बहुत कम होता है.
चार ग्रहों को नग्न आंखों से देख सकेंगे
आप बुध, शुक्र, बृहस्पति और मंगल ग्रह को नग्न आंखों से आसानी से देख सकेंगे. लेकिन पृथ्वी से ज्यादा दूरी होने के कारण यूरेनस व नेपच्यून को आप खुली आंखों से नहीं देख पायेंगे. इसको देखने के लिए आपको दूरबीन की मदद लेनी होगी. शनि ग्रह को भी देख पाना आपके लिए आसान नहीं होगा. क्योंकि वह सूर्य के बेहद करीब होगा.