Search

शुक्रवार को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगवायी वैक्सीन, पीएम मोदी ने दी बधाई

News Delhi : भारत में बीते शुक्रवार को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगायी है. एक दिन में लगायी गयी टीका की सर्वाधिक संख्या है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. कोविन वेबसाइट के अनुसार 27 अगस्त को पूरे भारत में 1,00,64,032 टीकाकरण हुआ है. जबकि अबतक 62,17,06,882 से अधिक लोगों ने टीका लगवा लिया है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-august-28-cm-woos-investors-record-1-crore-vaccination-in-a-dayjaish-taliban-come-closer-neet-will-not-be-postponed-other-news-videos-including/143430/">सुबह

की न्यूज डायरी|28 अगस्त|सीएम ने निवेशकों को लुभाया|एक दिन में 1 करोड़ वैक्सीनेशन|जैश-तालिबान करीब आये|नहीं टलेगा NEET|सहित अन्य खबरें व वीडियो|

पीएम मोदी ने स्वास्थ्य कर्मियों को दी बधाई 

एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा टीका लगने पर प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण अभियान से जुड़े लोगों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज टीकाकरण की संख्या रिकॉर्ड करें! 1 करोड़ को पार करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.टीकाकरण कराने वालों और टीकाकरण अभियान को सफल बनाने वालों को बधाई. इसे भी पढ़ें -उमस">https://lagatar.in/there-will-be-relief-from-the-humidity-somewhere-there-will-be-clouds-and-somewhere-it-will-rain/143392/">उमस

से मिलेगी राहत, कहीं छाये रहेंगे बादल तो कहीं होगी बारिश

रिकॉर्ड टीकाकरण स्वास्थ्यकर्मियों के परिश्रम का नतीजा

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी ट्वीट कर रिकॉर्ड टीकाकरण को स्वास्थ्यकर्मियों के परिश्रम का नतीजा बताया. उन्होने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास… यह वही प्रयास है जिससे देश ने 1 दिन में 1 करोड़ से अधिक टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है. स्वास्थ्यकर्मियों की परिश्रम और पीएम मोदी का #SabkoVaccineMuftVaccine का दृढ़ संकल्प रंग ला रहा है. इसे भी पढ़ें -गोइलकेरा">https://lagatar.in/bicycle-rider-killed-vehicle-seized-after-tata-magic-collision-at-behra-in-goelkera/143487/">गोइलकेरा

के बेहड़ा में टाटा मैजिक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, वाहन जब्त

देश में कोरोना वैक्सीन की 4.05 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी भी देश में कोरोना वैक्सीन की 4.05 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक टीके की 58.86 करोड़ से अधिक वैक्सीन दी जा चुकी है. बता दें कि पूरे देश में शुक्रवार को 44,658 नए मामले आये थे. 24 घंटे में 496 लोगों को मौत हो गयी थी. मरने वाले की संख्या 4,36,861 पर पहुंच गयी है. जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,03,188 हो गई. पूरे भारत में एक्टिव केस 3,44,899 है. इसे भी पढ़ें -सरायकेला:">https://lagatar.in/saraikela-5-cattle-trucks-being-smuggled-from-uttar-pradesh-recovered-all-drivers-absconding-one-khalasi-arrested/143481/">सरायकेला:

उत्तर प्रदेश से तस्करी कर लाये जा रहे मवेशी भरे 5 ट्रक बरामद, सभी चालक फरार, एक खलासी गिरफ्तार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp