Janshedpur : श्री टाटानगर गौशाला के 102वें वार्षिक अधिवेशन सह गोपाष्टमी समारोह के द्वितीय दिवस कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को कलियाडीह स्थित गौ सदन में भव्यता के साथ किया गया. कलियाडीह गौ सदन में लगभग 1100 सेवा योग्य गौ माता की आजीवन देखभाल होती है. कार्यक्रम में प्रातः 10:00 बजे से श्री बालाजी महाराज का पूजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी पत्नी के साथ बजरंगबली और गोपाल कृष्ण की पूजा की और आशीर्वाद प्राप्त किया. उनके द्वारा गौ माता का पूजन भी किया गया. गौ सदन में भ्रमण कर सेवा योग्य गौ माता का दर्शन कर अपने हाथों से गौ माता को गुड़ एवं चारा का भोग खिलाया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बहरागोड़ा में लगभग 50 गायों की वे सेवा कर रहे हैं. वे दूर से ही गौ माता को देखकर बता सकते हैं कि वह कौन सी नस्ल की है. कितने दांत की है और इसका दूध कितना हो सकता है. उन्होंने गौशाला की इस शाखा के लिए 51 हजार रुपए का विशेष अनुदान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बात हुई है कि हमें झारखंड की गौशालाओं को सहयोग करके उसका और अधिक उत्थान करना चाहिए. उन्होंने डीसी को भी इससे संबंधित निर्देश दिए हैं. उन्होंने समिति को आश्वासन दिया कि जब कभी भी किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ेगी वे गौ माता की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने स्वयं को महाराज अग्रसेन जी का वंशज बताया और कहा कि हम अग्रवाल शासन करने वाले हैं एवम महाराज अग्रसेन जी के समाज उत्थान की चर्चा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजकुमार अग्रवाल, चंदुका और कमल अग्रवाल साकची थे. [caption id="attachment_184205" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/banna-gupta-goshala-11-300x199.jpg"
alt="" width="300" height="199" /> स्वास्थ्य मंत्री बनाना गुप्ता व उनकी पत्नी को स्मृति चिन्ह देते कमेटी के पदाधिकारी.[/caption]
इसे भी पढ़ें : जीतन">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhis-daughter-in-law-gave-a-challenge-to-kangna-saying-if-you-have-the-status-then-show-off-by-speaking-in-e-language-bihar/">जीतन
राम मांझी की बहू ने कंगना को दिया चैलेंज,कहा- औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव कलियाडीह गौशाला में अशोक भालोटिया के सौजन्य से आयोजित प्रसाद में पत्नी श्रीमती सुधा मित्तल जी के साथ प्रसाद ग्रहण किया और सभी कार्यकर्ताओं व सहयोगियों को साधुवाद दिया. कार्यक्रम को राजकुमार अग्रवाल, चंदूका, श्री कमल अग्रवाल साकची, अशोक भालोटिया एवं अरुण बाकरेवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में समाज के प्रसिद्ध गौ प्रेमी बंधु मुकेश मित्तल, संदीप मुरारका, कमल किशोर अग्रवाल, हरि शंकर जी सोंथालिया, आशीष सोंथालिया, श्रीराम अवतार अग्रवाल (स्टील सिटी), सुरेश नरेडी, अशोकअग्रवाल, अशोक गुप्ता, गौशाला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला, महासचिव महेश गोयल निवर्तमान अध्यक्ष उमेश कावंटिया, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद अग्रवाल, सहसचिव राजेश हरनाथका, सहसचिव - रतन मेघोतिया, कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सरायवाला, राजकुमार जैन दीनदयाल कावटिया, रवि भौतिका, अनिल अग्रवाल (मोंटी), उत्तम नरेडी, रमेश अग्रवाल चुन्नू, प्रदीप काबरा, दीपक अग्रवाल, रामुका, राजेश रिंगसिया और समाज के गौ प्रेमी बंधु तथा गौशाला समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। [wpse_comments_template]
Leave a Comment