Search

बर्थडे पर सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र को किया याद, शेयर किया वीडियो

Lagatar desk :  दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बर्थडे पर आज देओल परिवार भावुक है. यह पहली बार है जब धर्मेंद्र अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन नहीं मना रहे, क्योंकि 24 नवंबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.पिता के निधन के बाद सनी देओल ने आज पहली बार अपने पिता को याद करते हुए एक प्यारा सा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

 

 

सनी देओल ने शेयर किया पापा का पुराना वीडियो


सनी देओल ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें धर्मेंद्र पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में नजर आ रहे हैं. दृश्य देखकर वे बेहद खुश दिखाई देते हैं और उनकी मुस्कुराहट वीडियो को और खास बनाती है.

 

वीडियो में सनी उनसे पूछते हैं -तो पापा, आप इंजॉय कर रहे हैं .इस पर धर्मेंद्र हंसते हुए जवाब देते हैं-मैं वाकई इंजॉय कर रहा हूं, ये बहुत प्यारा है.पापा हमेशा मेरे साथ हैं -सनी का इमोशनल कैप्शन .सनी देओल ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा -आज मेरे पापा का जन्मदिन है. पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं. लव यू पापा मिस यू.सनी के इस पोस्ट पर उनके दोस्तों, साथियों और फैंस ने भी भावुक होकर प्रतिक्रिया दी. अभिनेत्री अमीषा पटेल ने धर्मेंद्र को याद करते हुए उन्हें सबसे प्यारा और दयालु इंसान बताया.

 

धर्मेंद्र की 90वीं जयंती, लेकिन परिवार में गहरा खालीपन


अगर धर्मेंद्र आज होते, तो वे पूरे परिवार के साथ अपना 90वां जन्मदिन मना रहे होते. देओल परिवार ने पहले 8 दिसंबर को लोनावला स्थित उनके फार्महाउस में यह खास दिन मनाने का प्लान बनाया था, लेकिन बाद में इसे बदलकर जुहू स्थित घर पर ही शांतिपूर्वक दिन बिताने का निर्णय लिया.

 

24 नवंबर को दुनिया से विदा हुए धर्मेंद्र


धर्मेंद्र को नवंबर की शुरुआत में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वे घर लौट आए, जहां 12 दिनों तक उनका इलाज चलता रहा.24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. अपने पीछे वे फिल्मों की अनगिनत यादें और एक मजबूत विरासत छोड़ गए हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp