Ranchi : होली पर्व के अवसर पर नगर विकास विभाग एक बार फिर सोनचिरैया ब्रांड के तहत निर्मित गुजिया, निमकी और अगरबत्ती को राजधानी के बाजार में उतारा है. पहले ही सोनचिरैया ब्रांड ने ग्लोबल स्तर पर दस्तक दे दी है. खाद्य, पूजन एवं परिधान क्षेत्र में ब्रांड ने अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करायी है. डे-एनयूएलएम योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गये सोनचिरैया ब्रांड के विभिन्न उत्पाद बाजार में बिक्री के लिए उतारा गया है.
सोनचिरैया ब्रांड के तहत निर्मित खाद्य सामग्री
सोन चिरैया ब्रांड के तहत गुजिया, ठेकुआ, निमकी, लौंगलता बनाए गए हैं. स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा शुद्धता व पवित्रता का ख़्याल रखते हुए शुद्ध घी एवं शुद्ध खोआ के मिश्रण से इसका उत्पादन शुरू किया गया है. इस कार्य को पूरा करने में स्वयं सहायता समूह की 7 दीदियां लगी हुई हैं. शुद्ध देशी घी, ऑर्गेनिक खजूर, गुड़, इलायची, ड्राई फ्रूट्स एवं ताजे खोवे से निर्मित गुजिया/ पेड़किया के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक संवर्धन पर ज़ोर दिया जा रहा है.
काफी किफ़ायती दामों में है निर्मित
इस उत्पाद में मावा गुजिया 500 ग्राम के पैकेट को 300 रुपये तथा निमकी 1 किलोग्राम के पैकेट को 160 रूपये में उतारा गया है. गुजिया को तीन प्रकारों में किफ़ायती दामों पर बाजार में उतारा गया है. इसकी सबसे खास बात यह है कि गुजिया की सभी सामग्री एवं आकर्षक पैकेजिंग समूह द्वारा खुद की गयी है. इससे जहां लोगों को स्वादिष्टता का लुत्फ उठाने व मेहमान नवाजी का मौका मिलेगा, वहीं समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा. होम डिलीवरी या अत्यधिक मात्रा में उपलब्ध करानें के लिए कोई भी व्यक्ति व्हाट्सप नंबर 7766817777 पर 24 घंटे पहले मैसेज अथवा कॉल कर ऑर्डर कर सकता है.
तीन प्रकार के सुगंधों में निर्मित धूपबत्ती
दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत आकृति स्वयं सहायता समूह के द्वारा सोन चिरैया ब्रांड की धूपबत्ती बिक्री हेतु बाजार में उतारा गया है. आकृति स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा इस धूपबत्ती को तीन विभिन्न प्रकार के सुगंधों में बनाया गया है. प्रत्येक का मूल्य 25 रुपए प्रति बॉक्स है. सुगंधित होने के साथ-साथ इसकी पवित्रता और शुद्धता भी लोगों के बीच पहुंचेगी. साथ ही यह वातावरण को भी शुद्ध बनाएगी. होम डिलीवरी या अत्यधिक मात्रा में उपलब्ध करानें के लिए कोई भी व्यक्ति व्हाट्सप नंबर 99053 23683 पर 24 घंटे पहले मैसेज अथवा कॉल कर के ऑर्डर कर सकता है.
होली मनाने के लिए रंग-बिरंगे कपड़े भी हैं उपलब्ध
सोनचिरैया ब्रांड के जरिए मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों का हुनर बाजारों तक पहुंच रहा है. होली के पावन अवसर पर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा लड़कों के लिए आधुनिक व परंपरागत डिजाइन में किफ़ायती दाम मात्र 500 रुपये में कुर्ता-पायजामा का सेट तथा ट्रेंडिंग व मॉडर्न डिजाइन में लड़कियों के लिए भी मात्र 500 रुपये में कुर्ती, लेगिन्स और स्टॉल तैयार कर बिक्री के लिए मधुपुर के बाजार में उतारा गया है. होम डिलीवरी या अत्यधिक मात्रा में उपलब्ध करानें के लिए कोई भी व्यक्ति व्हाट्सप नंबर 7004898280 पर 24 घंटे पहले मैसेज अथवा कॉल कर के ऑर्डर कर सकता है.
इसे भी पढ़ें – LAGATAR EXCLUSIVE: जसलोक अस्पताल मामले की जांच के लिए गठित टीम ने अब तक सिविल सर्जन को नहीं सौंपी जांच रिपोर्ट