NewDelhi : दिल्ली चुनाव के बाद राजनीति चरम पर है. आम आदमी पार्टी और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप जारी है. खबर है कि आप नेताओं द्वारा भाजपा पर लगाये गये 15-15 करोड़ के ऑफर दिये जाने के आरोपों की जांच के आदेश दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने जारी किये हैं. आदेश जारी होते ही आप नेता पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर ACB की टीम पहुंची है. एलजी ने कहा है कि इस मामले की सच्चाई जानने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) से गहन जांच कराई जानी जरूरी है.
#WATCH | A team of Anti Corruption Bureau (ACB) arrives at the residence of AAP national convener Arvind Kejriwal after Delhi LG’s principal secretary writes to the chief secretary to conduct an ACB Inquiry on allegations of bribes offered to MLAs of the Aam Aadmi Party pic.twitter.com/yt2ZMW5ZH3
— ANI (@ANI) February 7, 2025
#WATCH | Delhi | AAP MP Sanjay Singh says, “They want to create drama. We want to file a complaint; we want action. ACB must take action. I am going to the ACB’s office to file a complaint…” https://t.co/5vkHJp99Pj pic.twitter.com/EVh70sECjc
— ANI (@ANI) February 7, 2025
Delhi LG’s principal secretary writes to the chief secretary to conduct an ACB Inquiry on allegations of bribes offered to MLAs of the Aam Aadmi Party
An inquiry order was issued after BJP’s complaint to Delhi LG saying that “allegations are false and baseless and made with an…
— ANI (@ANI) February 7, 2025
भाजपा महासचिव LG वीके सक्सेना को पत्र लिखा
जानकारी के अनुसार दिल्ली भाजपा के महासचिव विष्णु मित्तल ने दिल्ली के LG वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो या किसी अन्य जांच एजेंसी को इस मामले की जांच का निर्देश दें. जांच एजेंसी केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा आप के मौजूदा सात विधायकों को 15 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश के आरोपों के संबंध में FIR दर्ज कर जांच करे.
सचिव ने रिश्वत की पेशकश के आरोपों पर एसीबी जांच के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा
दिल्ली एलजी के प्रमुख सचिव ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को रिश्वत की पेशकश के आरोपों पर एसीबी जांच कराने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. दिल्ली एलजी को भाजपा की शिकायत के बाद एक जांच आदेश जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि आरोप झूठे और निराधार हैं और भाजपा की छवि खराब करने और मतदान के समापन के तुरंत बाद दिल्ली में दहशत और अशांति की स्थिति पैदा करने के इरादे से लगाये गये हैं.
भाजपा पर ऑपरेशन लोटस शुरू करने का आरोप
जान लें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को वोट डाले जाने के एक दिन बाद, गुरुवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया था. कहा था कि आप के 7 विधायकों के पास फोन आया. उन्हें 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया. संजय सिंह ने दावा किया कि भाजपा ने दिल्ली में ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है. समय आने पर हम नाम और सबूत साझा करेंगे.
कोई मिलने आये तो छुपे कैमरे से वीडियो बना लें
संजय सिंह के अनुसार सात विधायकों को भाजपा की ओर से फोन आये. इन विधायकों को आम आदमी पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये देने की पेशकश की गयी. कहा कि हमने विधायकों से कहा है कि ऐसी ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करें और इसकी शिकायत करें. अगर कोई उनसे मिलने आये तो छुपे कैमरे से उसका वीडियो बना ले. संजय सिंह ने कहा था कि भाजपा ने मतगणना की पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और पार्टियां तोड़ने की राजनीति शुरू कर दी है.
15 करोड़ देंगे, आप छोड़ के आ जाओ
संजय सिंह के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता मुकेश अहलावत ने ऑफर दिये जाने का आरोप लगाया है मुकेश अहलावत ने एक्स पर पोस्ट किया. मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल जी का साथ नहीं छोडूंगा. मुझे इस नंबर से फोन आया. बोला गया कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे, आप छोड़ के आ जाओ.
संजय सिंह ने कहा, मैं खुद शिकायत करने एसीबी कार्यालय जा रहा हूं
संजय सिंह ने कहा, मैं खुद अपने वकील के साथ शिकायत करने के लिए एसीबी कार्यालय जा रहा हूं, एसीबी कार्रवाई करके दिखाये. मैंने फोन नंबर जारी करक बता दिया है कि इस फोन नंबर से कॉल आया और ऑफर दिया गया है. अब इसमें और किस तरह का सुबूत चाहिए. हम खुद एसीबी कार्यालय शिकायत करने के लिए जा रहे हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3