Ranchi : हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में जया एकादशी पर भक्तों ने बाबा श्याम के श्यामल रूप के दर्शन किए. सुबह 5:30 बजे मंगला आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. इसके बाद लाल-पीले गुलाब, ऑर्किड, कमल और गेंदा की मालाओं से विशेष श्रृंगार किया गया.
मंदिर में हुआ अखंड ज्योति और संकीर्तन
रात्रि 9:30 बजे अखंड ज्योति प्रज्वलित कर केसरिया पेड़ा, पंचमेवा, फल और पान का भोग लगाया गया. संकीर्तन का संचालन मंडल के कोषाध्यक्ष मनोज खेतान ने किया. गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई और विभिन्न भक्तों ने गुरु, हनुमान, रानी सती दादी तथा बाबा श्याम की वंदना प्रस्तुत की.
बाबा का दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें
श्रृंगार आरती के बाद मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगीं. श्रद्धालुओं ने अपनी अर्जी बाबा श्याम के चरणों में समर्पित की. रात्रि 12:15 बजे विश्राम आरती के बाद पट लगाए गए.
भक्तों के बीच हुआ प्रसाद वितरण
मंडल पदाधिकारियों व श्याम भक्तों की मौजूदगी में रात्रि भर प्रसाद वितरण किया गया. विशेष श्रृंगार व प्रसाद सेवाएं विभिन्न परिवारों एवं भक्तों ने निवेदित कीं.
167वां सुंदरकांड-पाठ
इसी क्रम में मंगलवार को 167वां श्री सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ हुआ. पाठ वाचक मनीष सारस्वत व ओम शर्मा ने भक्तों से संगीतमय संकीर्तन करवाया. संध्या 6:30 बजे आरती के साथ पाठ का समापन हुआ.
Leave a Comment