Dhanbad : झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ पर दु:खहरणी मंदिर के समीप गुरुवार 3 फरवरी की रात तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार को रौंदते हुए एक दुकान में जा घुसा. बाइक सवार राजू कुमार सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार राजू सिंह हीरो मोटरसाइकिल (संख्या JH10 BT 5579) पर सवार था और धनबाद से घनुवाडीह स्थित दुर्गापुर कुम्हार बस्ती अपने घर जा रहा था. तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक संख्या JH 12E 5657 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक चालक वहीं नहीं रुका, बल्कि छज्जा तोड़ते हुए एक फर्नीचर की दुकान में जा घुसा और विपरीत दिशा में खड़े एक ट्रक संख्या (JH10 Z9101) को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. कुछ लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक चालक नशे में धुत्त था. सूचना पाकर झरिया पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-deadly-attack-on-youth-fir-registered/">बोकारो
: युवक पर जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्ज [wpse_comments_template]
झरिया- धनबाद रोड पर ट्रक बाइक सवार को रौंदते हुए दुकान में घुसा

Leave a Comment