- झारखंड स्थापना दिवस समारोह में कई योजनाओं की होगी शुरुआत
Ranchi : झारखंड का 25वां स्थापना दिवस इस बार खास और यादगार होने वाला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजधानी रांची के मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में 70 नए विधायक आवासों का उद्घाटन करेंगे.
इन आवासों का निर्माण राजधानी रांची में विधायकों के रहने के लिए किया गया है. नए आवास मिलने के बाद सभी विधायक अपने नए घरों में शिफ्ट हो जाएंगे और पुराने सरकारी आवासों का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भवन निर्माण विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में पूरे किए गए लगभग 100 निर्माण कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे. इनमें सरकारी भवन, सड़क, पुल, स्वास्थ्य केंद्र और अन्य विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.
मुख्यमंत्री सोरेन इस मौके पर कई नई योजनाओं का शिलान्यास और कुछ नई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे, जिनका सीधा लाभ जनता को मिलेगा. इस भव्य समारोह में पूरे झारखंड के सभी जिलों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे.
लोगों के आने-जाने के लिए बस की विशेष व्यवस्था की जा रही है. जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारी में पूरी तरह जुट गया है. बसों की पार्किंग से लेकर मोरहाबादी मैदान में लोगों के बैठने, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सभी तैयारियां अभी से ही की जा रही है.
मुख्य बातें
- 25वां राज्य स्थापना दिवस समारोह मोरहाबादी में होगा.
- - मुख्यमंत्री 70 विधायक आवासों का उद्घाटन करेंगे.
- - लगभग 100 अन्य निर्माण कार्यों का शुभारंभ होगा.
- - कई नई योजनाओं की घोषणा और शिलान्यास होगा.
- - पूरे झारखंड से लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- - लोगों के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment