Ranchi : मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लापुंग, बेड़ो और इटकी प्रखंड में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार केवल नारेबाजी और झूठे वादों की सरकार है. पिछले ढ़ाई साल में झामुमो-कांग्रेस-राजद के नापाक और स्वार्थपूर्ण गठबंधन ने केवल और केवल लोगों को धोखा दिया है. लोगों का भला नहीं कर केवल अपने परिवार का भला किया है. झारखंड की जनता इस निष्क्रिय और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेगी और इसकी शुरुआत होगी मांडर से. मांडर झारखंड की संस्कृति का प्रतीक है और मांडर के लोग अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए हेमंत सोरेन सरकार को सबक सिखाएंगे. 23 जून को मांडर की जनता हेमंत सरकार को इसका जवाब देगी.
हेमंत सरकार ने युवाओं को धोखा दिया, ढाई साल में ढाई रुपए पेंशन भी नहीं बढ़ाया
रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्य के युवाओं के साथ वादा किया था कि चुनाव जीतने के एक साल के अंदर पांच लाख नौकरी देंगे. जब तक नौकरी नहीं मिलेगी, बेरोजगारों को भत्ता मिलेगा. इन ढ़ाई सालों में न तो युवाओं को नौकरी मिली और न ही बेरोजगारी भत्ता. इसका जवाब क्षेत्र की जनता 23 जून को कमल के निशान पर बटन दबाकर हेमंत सरकार को देगी. उन्होंने कहा कि राज्य में पहले विभिन्न पेंशन में 600 पेंशन मिलती थी, जिसे हमारी डबल इंजन की सरकार ने बढ़ाकर 1000 किया था. हेमंत सोरेन सरकार ने यह राशि 2500 करने का वादा किया था, लेकिन ढाई साल के बाद इसमें ढाई रुपए की वृद्धि नहीं की. इस धोखे का भी जनता 23 तारीख को जवाब देगी.
इसे भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद नारे मामले में रांची डीसी रेस, DSP और CO से 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट
प्रधानमंत्री आवास योजना में मिला धोखा, किसान आशीर्वाद योजना बंद करने से किसान को नुकसान
इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर भी सरकार ने धोखाधड़ी करने काम किया है. चुनाव से पहले वादा किया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्य सरकार तीन लाख रुपये की मदद करेगी और तीन कमरे बनवा कर देगी, लेकिन इस वादे को भी पूरा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि हमारे समय चल रही किसान आशीर्वाद योजना को हेमंत सरकार ने बंद कर दिया, इस कारण बड़ी संख्या में किसान सहायता से वंचित हो गए हैं. मांडर विधानसभा क्षेत्र के 57,377 किसानों को इसका लाभ मिला. इसी तरह हमारी सरकार ने नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए 1 रुपये में रजिस्ट्री योजना शुरू की थी, जिसका लाभ मांडर क्षेत्र की 27,666 माताओं-बहनों ने उठाया. हेमंत सरकार ने इसे भी बंद कर दिया. क्षेत्र में बच्चों को रोजगार से जुड़ने के लिए सरकार ने कौशल विकास के लिए नर्सिंग कॉलेज शुरू किया था. इसमें बड़ी संख्या में बच्चियों को प्रशिक्षण प्राप्त होता है और वे रोजगार कर पा रही थी, लेकिन सरकार के पास कोई योजना नहीं है.
जल-जंगल-जमीन का नारा देनेवाली हेमंत सरकार लूटने में लगी
जल-जंगल-जमीन का नारा देनेवाले हेमंत सोरेन अब उन्हीं को लूटने में लगे हैं. कोयला, बालू, पत्थर का अवैध धंधा जोरों पर है. जो राजस्व राज्य सरकार को मिलना चाहिए था, वह उनके परिवार के खाते में जमा हो रहा है. आदिवासी के नाम पर चुनाव जीतने के बाद भी ढाई साल में उन्होंने एक भी आदिवासी का भला नहीं किया. उन्होंने हर किसी के साथ विश्वासघात किया. क्षेत्र के विधायक भी भ्रष्टाचार के कारण विधायकी गंवा चुके हैं.
रघुवर की सभा में दुमका सांसद सहित कई विधायक रहे मौजूद
इस दौरान दुमका सांसद सुनील सोरेन, राजमहल विधायक अनंत ओझा, धनबाद विधायक राज सिन्हा, मांडू विधायक जेपी भाई पटेल, पूर्व विधायक जीतू चरण राम, राम कुमार पाहन समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – रांची: ओवैसी के एयरपोर्ट पहुंचते ही लगे पाक जिंदाबाद के नारे, मांडर में देव कुमार धान के पक्ष में मांगेंगे वोट