Search

सरायकेला-खरसावां में कार्तिक पूर्णिमा पर लोगों ने स्नान कर किया दान-पुण्य

Saraikela/Kharsawan : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां में सैकडों लोगों ने ब्रह्ममुहुर्त में जलाशयों में स्नान कर दान व पुण्य किया. मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. खास कर श्रीकृष्ण मंदिर, जगन्नाथ मंदिर व हरि मंदिर में भक्तों का समागम देखा गया. हरिभंजा के जगन्नाथ मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सरायकेला के जगन्नाथ मंदिर में भी पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे. कई घरों में भगवान सत्यनारायण की व्रत कथा का भी आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-24-hour-bharat-bandh-will-start-from-12-oclock-tonight-police-high-alert/">किरीबुरु

: नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट
घरों में भी सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन किया गया. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पवित्र विष्णु पंचुक व्रत का पारण किया गया. महिलाओं ने कार्तिक माह के दशमी से लेकर पूर्णिमा तक विष्णु पंचुक व्रत रखा था. अधिकांश घरों में तुलसी मंडप के पास रंग-बिरंगी रंगोली बना कर राई दामोदर की पूजा की गई. हिंदू धर्म शास्त्र में कार्तिक माह को काफी पवित्र माह माना जाता है. कहा जाता है कि इस माह को पुण्य कार्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर हर धार्मिक अनुष्ठान ईश्वर को स्वीकार होता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp