समन्वित प्रयास से ही भ्रष्टाचार से निपटने में सफलता मिल सकती है
CJI संजीव खन्ना ने गुरुवार को लोकपाल दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही. लोकपाल के गठन पर विचार व्यक्त करते हुए सीजेआई ने कहा, इससे केवल भ्रष्टाचार की समस्या का समाधान नहीं हो सकता. इसके प्रभावी कामकाज के लिए इसे केंद्रीय सतर्कता आयोग और अन्य एजेंसियों के साथ तालमेल से काम करना जरूरी है. कहा कि समन्वित प्रयास से ही भ्रष्टाचार से निपटने में सफलता मिल सकती है.CJI संजीव खन्ना ने लोकपाल की महत्ता को रेखांकित किया
CJI संजीव खन्ना ने लोकपाल की महत्ता को रेखांकित किया. इसे संवैधानिक योजनाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण करार दिया. कहा कि लोकपाल की सफलता इस पर निर्भर करती है कि वह जनता के विश्वास और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को कैसे सुनिश्चित करता है. कार्यक्रम में लोकपाल के अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश अजय मनिकराव खानविलकर ने भी अपनी बात रखी. CJI ने कहा, लोकपाल अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और प्रणालियों को लागू करने की दिशा में प्रयास कर रहा है. उन्होंने लोकपाल के कार्यों की दक्षता और प्रभावशीलता को सुधारने के लिए नये तकनीकी उपायों की चर्चा की. उनके अलावा कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3