Ranchi : महाशिवरात्रि के अवसर पर पहाड़ी मंदिर, शिव मंदिर और अन्य शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सुबह से ही पहाड़ी मंदिर में शिवभक्तों का तांता लगा है. श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भोले बाबा के दर्शन और उन्हें जल अर्पित कर रहे हैं. मंदिर जय भोलेनाथ, हे महादेव और ॐ नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा है. अन्य मंदिरों में भी भोलेनाथ के भक्त पूजा और जलाभिषेक करने जा रहे हैं.
पहाड़ी मंदिर के मुख्य गेट के सामने चंदन का टीका लगाने वाले बाबा के पास भी श्रद्धालुओं में भीड़ है. वे टीका लगवाकर अपनी इच्छा अनुसार दान दे रहे हैं. भोलेनाथ का दर्शन करने के बाद श्रद्धालु मंदिर के गेट के सामने सेल्फी और फोटो खींचवा रहे हैं. मुख्य मंदिर के सामने एक भव्य स्टेज भी बनाया गया है, जहां से श्रद्धालुओं को लाइन से मंदिर में प्रवेश करने की सूचना दी जा रही है.
महा शिवरात्री के मद्देनजर मंदिर में सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं. सभी श्रद्धालुओं को दाईं ओर से मुख्य मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है. मंदिर में जगह-जगह में बैरेकेडिंग भी लगायी जायेगी. भक्तों की सुरक्षा में एनसीसी, जिला प्रशासन और समिति के स्वंयसेवक तैनात हैं. महिलाओं के लिए अलग से महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. मुख्य द्वार के बाहर तैनात पुलिस कर्मी ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं.
बता दें कि दोपहर के बाद पहाड़ी मंदिर से भव्य रूप से झांकी निकाली जायेगी, जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. शिव बारात पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से निकलकर शनि मंदिर, गाड़ीखाना चौक, अपर बाजार, शहीद चौक, फिरायालाल चौक, महावीर चौक, गांधी चौक, रातू रोड होते हुए पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी. विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी कामेश्वर तिवारी शिव पार्वती का विवाह संपन्न करायेंगे. इसके बाद शिव बारात वापस पहाड़ी मंदिर आयेगी.
Leave a Comment