Search

मणिपुर आतंकी हमले पर बोले राहुल गांधी, मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ, यह फिर साबित हुआ

 NewDelhi : मणिपुर आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.  शनिवार को  मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में आईईडी विस्फोटकों और गोलियों से किये गये हमले में असम राइफल्स के एक कमांडिंग अफसर, उनकी पत्नी और बेटे तथा बल के चार कर्मियों की मौत हो गयी . बता दें कि शनिवार सुबह हुए हमले में असम राइफल्स की खुगा बटालियन के कमांडिंग अफसर (सीओ) कर्नल विप्लव त्रिपाठी सहित उनके परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modi-government-brought-ordinance-the-tenure-of-ed-and-cbi-chief-will-now-be-of-five-years-not-two/">मोदी

सरकार लायी अध्यादेश,  ED और CBI चीफ का कार्यकाल अब दो नहीं, पांच साल का होगा

देश आपके बलिदान को याद रखेगा 

राहुल गांधी ने इत घटना पर मोदी सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, मणिपुर में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले से एक बार फिर साबित होता है कि मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ है. शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि व उनके परिवारजनों को शोक संवेदनाएं. देश आपके बलिदान को याद रखेगा. इसे भी पढ़ें : रूस">https://lagatar.in/russia-starts-delivery-of-s-400-missile-defense-system-to-india-modi-government-ignores-us-threat/">रूस

ने भारत को शुरू की S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की डिलीवरी, मोदी सरकार ने अमेरिकी धमकी को दरकिनार किया

विदेश मंत्रालय और CDS के अलग अलग रुख 

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर हल्ला बोला था कि चीन को लेकर सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है और वह झूठ पर झूठ बोल रही है. उन्होंने एक खबर का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि चीन के साथ सीमा मुद्दे पर विदेश मंत्रालय और  CDS के अलग अलग रुख हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया,  हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है और श्रीमान 56 इंच डर गये हैं. मेरी संवेदनाएं उन जवानों के साथ है, जो अपनी जान पर खेलकर हमारे बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं. केंद्र सरकार झूठ पे झूठ बोल रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp