मणिपुर में सेना के क़ाफ़िले पर हुए आतंकी हमले से एक बार फिर साबित होता है कि मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ है।
शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि व उनके परिवारजनों को शोक संवेदनाएँ। देश आपके बलिदान को याद रखेगा। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1459477002650480644?ref_src=twsrc%5Etfw">November
13, 2021
इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modi-government-brought-ordinance-the-tenure-of-ed-and-cbi-chief-will-now-be-of-five-years-not-two/">मोदीहमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ की जा रही है क्योंकि मोदी सरकार के पास कोई स्ट्रैटेजी नहीं है और Mr 56 इंच डर गए हैं। मेरी संवेदनाएँ उन जवानों के साथ हैं जो अपनी जान पर खेलकर हमारे बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं जबकि केंद्र सरकार झूठ पे झूठ बोल रही है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1459060774241026048?ref_src=twsrc%5Etfw">November
12, 2021
सरकार लायी अध्यादेश, ED और CBI चीफ का कार्यकाल अब दो नहीं, पांच साल का होगा
देश आपके बलिदान को याद रखेगा
राहुल गांधी ने इत घटना पर मोदी सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, मणिपुर में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले से एक बार फिर साबित होता है कि मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ है. शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि व उनके परिवारजनों को शोक संवेदनाएं. देश आपके बलिदान को याद रखेगा. इसे भी पढ़ें : रूस">https://lagatar.in/russia-starts-delivery-of-s-400-missile-defense-system-to-india-modi-government-ignores-us-threat/">रूसने भारत को शुरू की S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी, मोदी सरकार ने अमेरिकी धमकी को दरकिनार किया

Leave a Comment