Search

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 को, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तैयारियों का लिया जायजा, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

Ranchi: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि 25 जनवरी को आर्यभट्ट सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम में राज्यपाल झारखंड को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को माननीय राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाना है. गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने आर्यभट्ट सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इसे भी पढ़ें - खदानों">https://lagatar.in/auction-mines-will-yield-rs-5000-crore-and-revenue-two-dozen-mines-including-iron-ore-and-gold-are-ready-for-auction/">खदानों

की नीलामी से मिलेगा 5000 करोड़ राजस्व, आयरन ओर, सोना सहित दो दर्जन खदानें नीलामी को तैयार

व्यवस्था को दुरुस्त रखने का दिया निर्देश

के रवि कुमार ने पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अन्य जिलों के उपायुक्त, पदाधिकारी एवं बीएलओ भी सम्मिलित होंगे. निर्वाचन में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित किया जाना है. उनके आने जाने एवं ठहरने की व्यवस्था को पूर्ण कर लिया जाए. कार्यक्रम में कॉलेज एवं एनएसएस के बच्चे, नए मतदाता, वृद्धि मतदाता व दिव्यांग मतदाता आदि भी सम्मिलित होंगे. उन सब के लिए पेयजल, शौचालय एवं भोजन आदि की व्यवस्था का पदाधिकारी विशेष ध्यान रखें. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने कहा कि कार्यक्रम में लोगों को निर्वाचन के दौरान हुए कार्यों एवं बीएलओ के प्रयासों से अवगत कराने के उद्देश्य से वीडियो, बैनर आदि का डिस्प्ले किया जाए. साथ ही सम्मानित होने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों व बीएलओ के स्वागत की भी व्यवस्था की जाए. इसे भी पढ़ें -चर्चित">https://lagatar.in/famous-rebecca-pahadin-murder-case-supreme-court-refuses-to-grant-bail-to-mustaqim/">चर्चित

रेबिका पहाड़िन हत्याकांड: मुस्तकीम को सुप्रीम कोर्ट ने बेल देने से किया इंकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp