Search

धनबाद में नववर्ष पर पहले से अधिक छलकेगा जाम

DHANBAD : धनबाद कोयलांचल में नए वर्ष के आगमन पर पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अधिक जाम छलकने का अनुमान है. इस ख्याल से उत्पाद विभाग भी तैयार है. 31 दिसंबर को 24 घंटे के लिए 4 होटलों ने शराब परोसने की अनुमति मांगी है.  धनबाद उपायुक्त के आदेश मिलने पर उत्पाद विभाग भी आदेश दे देगा. इसके लिए एक होटल को 10 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. उत्पाद विभाग के नियम के मुताबिक कोई भी होटल एक साल में 10 दिन शराब परोसने की अनुमति ले सकता है, लेकिन एक साथ नहीं. इसके लिए एक दिन में 10 हजार रुपये देने होंगे. उत्पाद विभाग के अधिकारी की मानें तो यह नियम नया नहीं है. यह पहले से चल रहा है. इस वर्ष शराब की बिक्री पिछले कुछ साल से अधिक होने की उम्मीद है, जिससे सरकार को भी अधिक राजस्व मिलेगा. दूसरी ओर उत्पाद विभाग नजर बनाये हुए है कि जिले में अवैध या नकली शराब तो नहीं बिक रही है. विभाग की ओर से सड़क पर भी वाहनों की जांच की जा रही है. साथ ही धनबाद जिले के बॉर्डर क्षेत्र में भी निगरानी रखी जा रही है. 25 दिसंबर को उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार, बंगाल सीमा पर चिरकुंडा में जांच अभियान चलाया है. साथ ही बताया गया कि विभाग महुआ शराब की चुवाई पर भी लगातार छापेमारी कर रही है. यह भी पढ़ें : बहू">https://lagatar.in/mother-in-law-and-uncle-father-in-law-arrested-for-murder-of-daughter-in-law/">बहू

की हत्या के मामले में सास और चाचा ससुर गिरफ्तार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp