- संकुल विकास परियोजना के तहत चार राज्यों के युवाओं का चल रहा प्रशिक्षण
- पलायन रोकने के लिए कौशल विकास मंत्रालय के साथ मिलकर भाजपा एसटी मोर्चा कर रहा काम
Ranchi: संकुल विकास परियोजना के तहत चार राज्यों के 165 जानजातीय युवाओं का रांची के जोन्हा में प्रशिक्षण चल रहा है. चार राज्यों (झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और और मध्यप्रदेश) के 165 युवाओं का 55 दिन का कौशल विकास प्रशिक्षण 13 अक्टूबर को खत्म होगा. उसी दिन रांची यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट सभागार में एक कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस की मौजूदगी में इन सभी युवाओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झारखंड समेत देश के 37 लोकसभा सीटों में इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा कौशल विकास मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रही है.
इसे पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-officials-who-arrived-to-remove-the-encroachment-started-playing-cricket-in-the-mango-plantation-ground/">जमशेदपुर
: अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारी आम बागान मैदान में खेलने लगे क्रिकेट युवाओं को हुनरमंद बनाकर अपने ही इलाके में रोजगार देने की पहल
शिवशंकर उरांव ने कहा कि जनजातीय इलाकों में बेरोजगारी की वजह से होने वाले पलायन को रोकने के लिए जनजातीय बहुल इलाकों में संसदीय संकुल विकास परियोजना चलाई जा रही है. इसके तहत यह कोशिश हो रही है कि जनजातीय युवाओं का पलायन कैसे रोका जाये. कैसे उन्हें हुनरमंद बनाकर उनके ही इलाके में रोजगार दिया जाये. इसी साल से यह योजना शुरू हुई है. पहली ट्रेनिंग भोपाल में मई-जून में हुई थी. दूसरी ट्रेनिंग रांची में चल रही है.
इसे भी पढ़ें- मनरेगा,">https://lagatar.in/accelerate-the-work-of-mnrega-rural-development-all-ddcs-should-fulfill-the-target-prashant-kumar/">मनरेगा,
ग्रामीण विकास के काम में तेजी लाएं, लक्ष्य पूरा करें सभी डीडीसी : प्रशांत कुमार देश के 4 लाख आदिवासी युवाओं को ट्रेनिंग दिया जाना है
उन्होंने कहा कि ऐसा कार्यक्रम देश के किसी राजनीतिक दल ने शुरू नहीं किया है. योजना के तहत देश के 4 लाख आदिवासी युवक-युवतियों को ट्रेनिंग देनी है.2024 तक 1 लाख युवाओं को ट्रेनिंग देना है. भाजपा एसटी मोर्चा के गाइडेंस पर कौशल विकास मंत्रालय पूरे देश में यह कार्यक्रम चला रही है. 13 अक्टूबर को ट्रेनिंग खत्म होने के बाद 150 जनजातीय युवतियों की ट्रेनिंग बिशुनपुर के विकास भारती में होगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment