alt="" width="1352" height="960" /> रांची बार परिसर में खीर बांटते अधिवक्ता आशीर्वाद बेदिया[/caption] इसे भी पढ़ें-खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-senior-bjp-leader-ashok-sharangi-told-the-budget-to-promote-modern-infrastructure/">खरसावां
: भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षाड़ंगी ने बजट को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाला बताया वहीँ रांची जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही ने पलटवार करते हुए कहा है कि जितनी चिंता आशीर्वाद बेदिया को अधिवक्ताओं की है उससे ज्यादा फिक्रमंद वे भी वकीलों के लिए हैं. लेकिन काउन्सिल के निर्देश और अधिवक्ताओं की अस्मिता की रक्षा के लिए कार्य बहिष्कार का यह निर्णय लिया गया है. यह संभव है कि इस निर्णय से किसी व्यक्ति विशेष को तकलीफ हुई होगी लेकिन अधिवक्ता समुदाय के साथ जिस तरह से आये दिन हिंसक घटनाएं हो रही हैं उसका कड़ा विरोध बहुत जरूरी है, ताकि राज्य में अधिवक्ता बिना किसी भय के वकालत कर सकें और निर्भिक होकर न्यायिक कार्यों में हिस्सा ले सकें. इसे भी पढ़ें-आम">https://lagatar.in/budget-mobile-phones-and-chargers-cheaper-headphones-and-earphones-expensive-see-full-list/">आम
बजट : मोबाइल फोन और चार्जर सस्ता, हेडफोन और इयरफोन महंगा, देखें पूरी लिस्ट बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता हेमंत शिकरवार के ऊपर हुए हमले के खिलाफ राज्य भर के अधिवक्ता आज न्यायिक कार्य से दूर हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रांची समेत अन्य जिलों के अधिवक्ता किसी भी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए. [wpse_comments_template]

Leave a Comment