- महोत्सव की तैयारी के पीछे असली मकसद कहीं मिशन और कमीशन तो नहीं : बाबूलाल
Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आदिवासी महोत्सव के आयोजन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि मुख्यमंत्री के पिता शिबू सोरेन गंभीर रूप से अस्वस्थ्य है. दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और मुख्यमंत्री जी लगातार अपने विश्वस्त सिपहसालारों के साथ दिल्ली में पिता जी के इलाज की देखभाल के लिये डटे हुए हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे लिखा कि शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना के लिए धार्मिक स्थलों में आयोजन भी हो रहे हैं. होना भी चाहिए. मेरी भी कामना है कि वे जल्द स्वस्थ होकर झारखंड लौटें. लेकिन दूसरी तरफ जन सूचना विभाग एक महोत्सव के लिए झारखंड से लेकर देश के विभिन्न शहरों में भव्य आयोजन के लिए आनन-फानन में एजेंसियों के चयन में सक्रिय है.
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी के पिता आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी गंभीर रूप से अस्वस्थ्य है। दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में ईलाज चल रहा है और मुख्यमंत्री जी लगातार अपने विश्वस्त सिपहसालारों के साथ दिल्ली में पिता जी के इलाज की देखभाल के लिये डटे हुए हैं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 2, 2025
आदरणीय शिबू सोरेन के…
एक तरफ इस महोत्सव की तैयारी, दूसरी तरफ दुआओं का दौर. क्या शिबू सोरेन के स्वस्थ्य होने तक ये समारोह सादगी से नहीं मनाया जा सकता था? ये सवाल अपनी जगह है. देश के कई शहरों में इस शानदार आयोजन की तैयारी के पीछे असली मकसद कहीं मिशन और कमीशन तो नहीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment