Search

डीजीपी के आदेश पर झारखंड एटीएस में पदस्थापित किए गए 11 सब इंस्पेक्टर व 7 एएसआई

Ranchi : डीजीपी के आदेश पर झारखंड एटीएस में विभिन्न जिलों के 11 सब इंस्पेक्टर और 7 एएसआई को पदस्थापित किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना डीआईजी कार्मिक के द्वारा जारी कर दी गई है. संबंधित जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि इन पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से विरमित करते हुए पुलिस मुख्यालय को अवगत कराएं. इसे भी पढ़ें -‘शुभम">https://lagatar.in/shubham-sandesh-investigation-children-waiting-books-gathering-dust-in-the-project/">‘शुभम

संदेश’ पड़ताल : बच्चे कर रहे इंतजार, परियोजना में धूल फांक रहीं किताबें

जानें किस जिले से 11 सब इंस्पेक्टर को एटीएस में किया गया पदस्थापित

अभिषेक कुमार सिंह: रांची प्रेमलता कुमारी: सराइकेला रोहित कुमार कालिंदी: पलामू संदीप बाधवार: धनबाद रंजीत कुमार लिंडा: हजारीबाग विरेंद्र कुमार रविदास: देवघर अमृत प्रताप टेटे: धनबाद रोशन बारा: धनबाद अरविंद रविदास: हजारीबाग मंगल हेंब्रम: जमशेदपुर समीर भगत: रांची

जानें किस जिले से सात एएसआई को एटीएस में किया गया पदस्थापित

कुमार रामजनम: स्पेशल ब्रांच रांची. मनोज कुमार शर्मा: स्पेशल ब्रांच रांची. लोकेश कुमार गोप: सरायकेला अहमद अली अंसारी: स्पेशल ब्रांच रांची. लालू कुमार शर्मा: चाईबासा राज नारायण सिंह: देवघर इसे भी पढ़ें -HC">https://lagatar.in/kapil-sibals-argument-in-hc-babulal-came-to-bjp-after-winning-from-jv/">HC

में कपिल सिब्बल की दलील, बाबूलाल JVM से जीतकर BJP में आये, इसलिए उन्हें नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया जा सकता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp