Lagatar desk : भोजपुरी एक्टर और सिंगर आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे है. उनके इस खास मौके पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्टर केक काटते नजर आ रहे हैं.
ज्योति सिंह ने इस अंदाज में दी बधाई
शेयर किए वीडियो में पवन सिंह केक काटते नजर आ रहे हैं. जिसमें वे काफी नशे में नजर आ रहे हैं. और वे खड़े भी नहीं हो पा रहे है. लड़खड़ाते हुए वो केक काट रहे हैं. इस दौरान पीछे उनके फैंस और दोस्तों का शोर सुनाई दे रहा है. वीडियो में पवन की आंखें भी नशे में चढ़ी नजर आ रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए ज्योति सिंह ने कैप्शन में लिखा है -जन्मदिन मुबारक हो. भगवान आपकी सारी कामनाएं पूरी करें.’ ज्योति सिंह की इतनी सी विश अब सभी लोगों का ध्यान खींच रही है.
कोर्ट में है पवन और ज्योति के तलाक का मामला
ज्योति का पवन सिंह को विश करना इसलिए भी लोगों का ध्यान खींच रहा है, क्योंकि दोनों का रिश्ता पिछले कुछ वक्त से सही नहीं चल रहा है. यही नहीं दोनों के बीच बात तलाक तक पहुंच चुकी है और मामला कोर्ट में है.
दोनों के बीच तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है. साल 2025 में ज्योति सिंह ने आरोप लगाया था कि पवन सिंह अब इस रिश्ते को मौका नहीं देना चाहते. यही नहीं ज्योति सिंह का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वो पवन सिंह के घर पर पहुंच गई थीं. जहां उनके पीछे पुलिस भी पहुंची थी.
इस दौरान ज्योति और पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके बाद पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष भी रखा था और ज्योति सिंह पर भी आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था. हालांकि उन्हें वहां हार का सामना करना पड़ा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment