Search

राहुल गांधी के इंडियन स्टेट से लड़ने वाले बयान पर भाजपा ने कहा, यह देश के खिलाफ खुली लड़ाई का ऐलान

NewDelhi : भारतीय जनता पार्टी ने आज बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर उनके बयान को लेकर हमला बोला.कहा कि उनकी (राहुल गांधी) यह टिप्पणी कि हम अब भाजपा,आरएसएस और इंडियन स्टेट (भारतीय राज व्यवस्था) से लड़ रहे हैं, देश के खिलाफ खुली लड़ाई का ऐलान है. जान लें कि राहुल गांधी ने इससे पहले, दिल्ली के कोटला रोड पर 9ए स्थित कांग्रेस के नये मुख्यालय के उद्घाटन के बाद पार्टी नेताओं को संबोधित किया था.

हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया गया है

राहुल गांधी ने अपने लंबे भाषण के बीच में कहा था कि यह मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं. इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है. यदि आप मानते हैं कि हम भाजपा नामक एक राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं या हम आरएसएस नामक एक राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं तो आप नहीं समझ पाये हैं कि क्या हो रहा है उन्होंने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है. अब कांग्रेस के लोग सिर्फ भाजपा और आरएसएस से नहीं, बल्कि व्यवस्था(इंडियन स्टेट) से भी लड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र-हरियाणा समेत हालिया विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े किये. दावा किया कि आयोग महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान करने वालों के नाम और पते के साथ मतदाता सूची उपलब्ध कराने से इनकार कर रहा है, जबकि पारदर्शी होना उसका कर्तव्य है. हम चुनाव आयोग के काम करने के तरीके से खुश नहीं हैं.

राहुल गांधी और उनके पारिस्थितिकी तंत्र का शहरी नक्सलियों और डीप स्टेट के साथ संबंध

केंद्रीय मंत्री और सीनियर भाजपा नेता जेपी नड्डा ने राहुल की टिप्पणी को लेकर एक्स पर पोस्ट किया. कांग्रेस की घिनौनी सच्चाई अब उनके अपने नेता द्वारा उजागर कर दी गयी है. श्री नड्डा ने कहा, मैं राहुल गांधी की इस बात के लिए सराहना करता हूं कि उन्होंने वह स्पष्ट रूप से कहा जो देश जानता है- कि वह भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं! यह कोई रहस्य नहीं है कि राहुल गांधी और उनके पारिस्थितिकी तंत्र का शहरी नक्सलियों और डीप स्टेट के साथ घनिष्ठ संबंध है जो भारत को बदनाम, अपमानित और बदनाम करना चाहते हैं. उनके बार-बार के कार्यों ने भी इस विश्वास को मजबूत किया है. उन्होंने जो कुछ भी किया या कहा है वह भारत को तोड़ने और हमारे समाज को विभाजित करने की दिशा में है.

संविधान की शपथ लेने वाले कह रहे हैं कि वह इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं

वित्त मंत्री सीतारमण ने भी राहुल पर हमलावर होते हुए कहा, विपक्ष के नेता, जिन्होंने संविधान की शपथ ली है, कह रहे हैं कि वह इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं. राहुल गांधी की टिप्पणी का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा करते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने भारतीय राज व्यवस्था के खिलाफ खुली लड़ाई का ऐलान कर दिया है. यह सीधे जॉर्ज सोरोस की प्लेबुक` से लिया गया है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी का बयान महज संयोग नहीं है बल्कि जॉर्ज सोरोस द्वारा पूर्व नियोजित और प्रायोजित है. आज कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि भाजपा और पीएम मोदी का विरोध करते-करते वे देश का विरोध करने लगे हैं. वे भारत और भारतीय राज्यों के खिलाफ लड़ रहे हैं. राहुल गांधी भारत तोड़ो के एजेंडे पर चलते हैं.

मैं समझ सकता हूं कि आपको भाजपा से परेशानी है :  हरदीप सिंह पुरी  

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी  ने कहा, मैं क्या कह सकता हूं अगर विपक्ष का नेता जो एक राजनीतिक दल से संबंधित है जो दावा करता है कि उसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया है और जिसने कई प्रधानमंत्री दिये हैं, उस पार्टी की हालत इतनी खराब हो गयी है कि वे अब भारत राज्य से लड़ रहे हैं.  मैं समझ सकता हूं कि आपको भाजपा से परेशानी है क्योंकि इसने आपको सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में पीछे छोड़ दिया है, लेकिन यह पिछले 10 वर्षों से सत्ता में है.  आरएसएस से लड़ रहे हैं? और यह राष्ट्र और भारतीय राज्य को पहले रखने में गर्व महसूस करता है. यही भारत को एक देश के रूप में परिभाषित करता है?  या तो यह मानसिक निर्देशांकों का पटरी से उतरना है या यह सोरोस टूलकिट है.  लेकिन कोई भी भारतीय कैसे कह सकता है कि वह भारतीय राज्य के खिलाफ है? .मुझे लगता है कि कई बार फिर से लॉन्च किये गये नेता, 54 साल की उम्र में युवा को कुछ गंभीर आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है .  मुझे लगता है कि किसी भी राजनीतिक नेता को जो कहता है कि वह भारतीय राज्य के खिलाफ है, उसे बहुत कुछ भुगतना पड़ेगा. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp