Lagatar desk : एक्टर संजय दत्त आज 29 जुलाई को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं .इस खास मौके पर उनकी आगामी फिल्म 'द राजा साब' से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है.इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मारुति, और यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है.
क्या है फिल्म में संजय दत्त का किरदार
फिल्म 'द राजा साब' में संजय दत्त एक अहम भूमिका में नजर आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, वह फिल्म में प्रभास के दादाजी की भूमिका निभा रहे हैं.शेयर किए पोस्टर में संजय दत्त उम्रदराज और गंभीर लुक में नजर आ रहे है-बढ़े हुए बालों और प्रभावशाली व्यक्तित्व के साथ, उनका यह अवतार दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा रहा है.
फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट
फिल्म में प्रभास और संजय दत्त के अलावा ये कलाकार भी नजर आएंगे -मालविका मोहनन ,रिद्धि कुमार,बोमन ईरानी,वीटीवी गणेश ,सप्तगिरीयह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को पैन इंडिया लेवल पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.फिल्म का निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले हुआ है और संगीत दिया है थमन एस ने.
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे संजय दत्त
सिर्फ 'द राजा साब' ही नहीं, बल्कि संजय दत्त की झोली में कई और बड़े प्रोजेक्ट्स हैं .अखंड 2 -बोयापति श्रीनु के निर्देशन में,धुरंधर -रणवीर सिंह स्टारर, आदित्य धर के निर्देशन में ,बाप -मल्टी-स्टारर गैंगस्टर ड्रामा ,बागी 4 – टाइगर श्रॉफ के साथ, जहां वे फिर से खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे
फैंस कर रहे हैं संजय दत्त को जन्मदिन की बधाइयां
संजय दत्त को सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज से बर्थडे विशेज मिल रही हैं.उनका नया अवतार और फिल्मी कमबैक दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘द राजा साब’ में प्रभास और संजय दत्त की जोड़ी बड़े पर्दे पर कितना धमाल मचाती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment