Search

सरयू राय के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने खुद स्वीकारा, कहा - हां हमारा जवाब भ्रामक था

Ranchi : शीतकालीन सत्र के चौथे दिन निर्दलीय विधायक सरयू राय और विभागीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच हुई बातचीत चर्चा का विषय बना. दरहसल, बीते शुक्रवार को विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री से फरवरी 2020 से जुलाई 2020 के बीच राज्य के उन सूचीबद्ध अस्पतालों के संबंध में जानकारी मांगी थी, जिन्हें मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है. इसमें ब्रह्मानंद नारायण अस्पताल तामोलिया भी शामिल है. स्वास्थ्य मंत्री ने अपने जवाब में ब्रह्मानंद अस्पताल को उक्त योजना के तहत सूचीबद्ध बताया. जबकि विधायक सरयू राय ने उक्त अस्पताल के फरवरी 2020 से जुलाई 2020 के बीच सूचीबद्ध होने की जानकारी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि उक्त अवधि में ब्रह्मानंद अस्पताल उक्त योजना के तहत सूचीबद्ध नहीं था. लेकिन उसे सरकार ने योजना का लाभ प्रदान कर दिया. ऐसे में सरयू राय स्वास्थ्य मंत्री के सवाल से संतुष्ट नहीं थे. इसपर विधानसभा स्पीकर ने स्वास्थ्य मंत्री को 21 दिसंबर को पुनः जवाब देने का निर्देश दिया था. मंगलवार को जब सरयू राय ने दोबारा सवाल उठाया तो स्पीकर ने स्वास्थ्य मंत्री से पूछा. जिसपर स्वास्थ्य मंत्री को स्वीकार कर लिया कि उन्होंने जो जवाब दिया था, वह भ्रामक था. इस पर स्पीकर ने बन्ना गुप्ता को नसीहत दे डाली कि वह पहले अपने विभागीय मंत्री अधिकारियों से बैठ कर बात करें, उसके बाद ही सही उत्तर सदन में दें. वहीं सरयू राय ने भी स्वास्थ्य मंत्री को कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विभागीय मंत्री को देखना चाहिए कि सदन में जो उत्तर दे रहे हैं, वह सही है कि नहीं. https://www.youtube.com/watch?v=QR0W0pzpqBY

इसे भी पढ़ें –रूस">https://lagatar.in/the-first-consignment-of-s-400-missile-defense-system-arrived-from-russia-was-deployed-in-punjab/">रूस

से आ गयी S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की पहली खेप, पंजाब में तैनात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp