Howrah: On West Bengal alleged SSC recruitment scam, CM Mamata Banerjee says, "Our lawyers will review this matter. I know candidates are depressed. I will meet them on 7th April at Netaji Indoor Stadium. I`m with candidates on humanitarian grounds. For this step, if BJP wants to… pic.twitter.com/2jV3EY08MQ
">https://t.co/2jV3EY08MQ">pic.twitter.com/2jV3EY08MQ
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1907734407902859510?ref_src=twsrc%5Etfw">April
3, 2025
The sole responsibility for this massive corruption in teacher recruitment lies with the failed Chief Minister of the state, @MamataOfficial.">https://twitter.com/MamataOfficial?ref_src=twsrc%5Etfw">@MamataOfficial.
">https://t.co/F89dmS97FS">pic.twitter.com/F89dmS97FS
The Supreme Court`s verdict has made it clear how, under Mamata Banerjee`s rule, the merit of educated unemployed youth in West Bengal was… pic.twitter.com/F89dmS97FS
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) April">https://twitter.com/DrSukantaBJP/status/1907671291219578885?ref_src=twsrc%5Etfw">April
3, 2025
Crushing defeat for West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee as the Supreme Court upholds the Calcutta High Court’s decision invalidating nearly 25,000 teaching and non-teaching staff appointments made by the West Bengal School Service Commission (SSC) in 2016.
The Court… pic.twitter.com/LUBdnVpL6e">https://t.co/LUBdnVpL6e">pic.twitter.com/LUBdnVpL6e
— Amit Malviya (@amitmalviya) April">https://twitter.com/amitmalviya/status/1907668923530485810?ref_src=twsrc%5Etfw">April
3, 2025
हम मानवीय आधार पर उम्मीदवारों के साथ हैं
CM ममता बनर्जी ने इस फैसले को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि वह फैसले का समर्थन नहीं कर सकती. ममता बनर्जी ने कहा, एसएससी एक स्वायत्त निकाय है. हम, सरकार के तौर पर, उनके काम में हस्तक्षेप नहीं करते. अगर कोर्ट ने (नये चयन प्रक्रिया के लिए) तीन महीने का समय दिया है, तो हम मानवीय आधार पर उम्मीदवारों के साथ हैं. भाजपा नेता सुकांत मजूमदार के आरोप पर कि मैं(ममता बनर्जी) इसके लिए जिम्मेदार हूं... ममता ने कहा, वे हर बार बंगाल को क्यों निशाना बना रहे हैं? कहा कि मैं बंगाल में पैदा हुई हूं. मैं भाजपा और केंद्र सरकार की मंशा जानती हूं. एसएससी भर्ती घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा,हमारे वकील इस मामले की समीक्षा करेंगे. कहा कि मुझे पता है कि अभ्यर्थी उदास हैं. ममता ने कहा, वह 7 अप्रैल को नेताजी इंडोर स्टेडियम में उनसे मिलूंगी. मैं मानवीय आधार पर अभ्यर्थियों के साथ हूं, इस कदम के लिए अगर भाजपा मुझे जेल भेजना चाहती है तो भेज सकती है. सुकांत मजूमदार ने कहा, शिक्षक भर्ती में इस बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के लिए पूरी तरह से राज्य की विफल मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल में शिक्षित बेरोजगार युवाओं की योग्यता किस तरह से खत्म हो रही है.अमित मालवीय ने साधा ममता पर निशाना
सुप्रीम कोर्ट का फैसले ममता बनर्जी के लिए करारी हार है. एसएससी भर्ती घोटाले को लेकर आये SC के फैसले पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा, ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी नकदी के बंडलों के साथ पकड़े जाने के कारण पहले से ही जेल में हैं. कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल में इस बड़े घोटाले के कारण हजारों युवाओं का करियर बर्बाद कर दिया. उनको जवाबदेह ठहराते हुए उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-supreme-court-confirms-calcutta-high-courts-decision-25753-teachers-appointments-cancelled/">पश्चिमबंगाल : सुप्रीम कोर्ट की कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर, 25,753 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द, वेतन लौटाना होगा
Leave a Comment