Advertisement

Sonakshi के बर्थडे पर जानें उनकी लाइफ की कुछ अनछुए पहलू

LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस Sonakshi Sinha आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. Sonakshi बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघन सिन्हा और पूनम सिन्हा की बेटी हैं. उनका जन्म 2 जून 1987 को बिहार में हुआ था. Sonakshi की गिनती बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में होती है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बड़े सितारों के साथ की थी. उन्होंने 2005 में फिल्म ‘मेरा दिल लेकर देखो’ में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में काम की हैं. Sonakshi ने 2010 में सलमान खान की फिल्म `दबंग` से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

बॉलीवुड में आने के लिए 30 किलो कम किया था वजन

अपने हुस्न और अदाकारी से Sonakshi ने फैंस का दिल जीत चुकी है. उन्होंने फिल्मी दुनिया में काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है. बॉलीवुड में आने के लिए Sonakshi को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. दरअसल फिल्मी दुनिया में आने से पहले उनका वेट काफी था. बॉलीवुड में कदम रखने के लिए उन्होंने अपना 30 किलो वजन कम किया था.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/sona-moti.jpg"

alt="" class="wp-image-80215"/>

इसे भी पढ़े : “कोरोना">https://lagatar.in/natural-immunity-more-effective-than-vaccine-found-after-being-corona-they-dont-even-need-a-vaccine/77472/">“कोरोना

होने के बाद मिली ‘नैचुरल इम्युनिटी’ वैक्सीन से अधिक प्रभावशाली, उन्हें टीके की भी जरूरत नहीं”

फिल्म दबंग से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की

Sonakshi पहले फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं. उन्होंने नाथीबाई दामोदर ठाकरे महिला विश्वविद्यालय से डिजाइनिंग की पढ़ाई भी की है. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. लेकिन https://www.livehindustan.com/topic/-topic-salman-khan?utm_source=LHStory&utm_medium=Auto_Backlink_Topic"

target="_blank" rel="noreferrer noopener">सलमान खान के कहने पर उन्होंने 2010 में `दबंग` से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. दबंग काफी सुपरहिट भी हुई थी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/dabang.jpg"

alt="" class="wp-image-80217"/>

रणवीर सिंह के साथ भी जुड़ चुका है Sonakshi का नाम

Sonakshi का नाम बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह के साथ भी जुड़ चुका है. लेकिन उनकी यह प्रेम कहानी अधूरी ही रह गयी. Sonakshiऔर रणवीर की फिल्म लुटेरा 2013 में आयी थी. इसके बाद से दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गयी थी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/ranvir-copy.jpg"

alt="" class="wp-image-80218"/>

दबंग के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड मिला

आपको बता दें कि Sonakshi ने कई गानों में रैपिंग की है. Sonakshi ने `दबंग` के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू केटेगरी में फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता था. इसके साथ ही उन्होंने `दबंग-2 और `दबंग-3 में भी काम किया हैं. अब तक उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. हालांकि 11 साल के फिल्मी करियर में Sonakshi के कई फिल्म फ्लॉप हो चुके हैं.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/Untitled-7-copy.jpg"

alt="" class="wp-image-80222"/>

इसे भी पढ़े : जनवरी">https://lagatar.in/petrol-has-become-11-times-more-expensive-since-january-the-price-of-diesel-has-increased-by-15-percent/80143/">जनवरी

से अब तक 11 गुणा महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत 15 फीसदी बढ़ी

कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं सोनाक्षी

Sonakshiने राउडी राठौर, सन ऑफ सरदार , लूटेरा, बॉस, हॉलीडे, तेवर, मिशन मंगल, खानदानी शफाखाना, आर. राजकुमार और नूर जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. Sonakshiअब भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आयेंगी. इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त और नोरा फतेही लीड रोल में हैं. ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो सकती है.

[wpse_comments_template]