Patna: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन दो भागों में बंटी हुई है, उसका असर बिहार में भी दिख रहा है. जब से तेजस्वी यादव ने इंडी गठबंधन के अस्तित्व पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, तब से महागठबंधन में दरार बढ़ गई है. दरअसल बक्सर में तेजस्वी यादव ने कहा था कि इंडिया अलायंस सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. इंडिया गठबंधन का उद्देश्य नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता से बाहर करना था. बिहार विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन को जारी रखने पर अभी कुछ तय नहीं है. बिहार में हम अपने समान विचारवाले दलों से नये सिरे से इस पर बात करेंगे.
तेजस्वी के इस बयान से कांग्रेस के तेवर तल्ख हैं. इस पर कांग्रेस पार्टी के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि किसी को हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए. जो हमें हल्के में लेता है उसे हमलोग और भी ज्यादा हल्के में लेते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जो सरकार चल रही है वह आम जनमानस के खिलाफ चल रही है. उसके खिलाफ हमारी मोर्चाबंदी जारी है. शकील अहमद खान ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ जितने भी दल हैं इंडिया गठबंधन में हैं. संसद में सभी विपक्षी दल एकजुट होकर केंद्र सरकार को घेरते हैं.
वैसे कांग्रेस नेता कहते रहे हैं कि पिछली बार हमलोग 70 सीटों पर लड़े थे. उससे ज्यादा सीटें चाहिए. इस बीच कांग्रेस ने दो डिप्टी सीएम की भी मांग कर चुकी है. जबकि तेजस्वी यादव कई बार कह चुके हैं कि जहां जिसकी ताकत ज्यादा वहां वही बड़ा भाई होगा. जाहिर है ऐसे में राजद कांग्रेस को अधिक तवज्जो देने के मूड में नहीं है. दोनों के बीच दरार की यही वजह है.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर…तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर