Search

बहरागोड़ा: सामूहिक विवाह 17 को, डॉ. गोस्वामी ने महिला समिति को दिया निमंत्रण पत्र

Ghatshila : बहरागोड़ा के शाखा मैदान में 17 अप्रैल को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश आनंद गोस्वामी के सौजन्य से आयोजित होने वाले छठे सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है.  इस विवाह समारोह की तैयारी एक उत्सव की तरह की जा रही है. शुक्रवार को डॉ. गोस्वामी ने मौदा गांव की विभिन्न महिला समिति के सदस्यों को विवाह समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से विगत छह वर्षों से बहरागोड़ा में गरीब माता-पिता की बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है.   इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-mango-was-shot-in-an-old-dispute-three-arrested-with-weapons/">जमशेदपुर:

मानगो में पुराने विवाद में चली थी गोली, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

विवाह मंडप की तैयारियां

गरीबी के कारण अभिभावकों को अपनी बेटी की शादी कराने में कठिनाई ना हो, इसलिए इस यह सामाजिक प्रयास किया जा रहा है. डॉ. गोस्वामी ने कहा कि बेटियां परिवार की स्वाभिमान होती हैं. 17 अप्रैल को बहरागोड़ा के शाखा मैदान में 20 अलग-अलग विवाह मंडपों में 20 पुरोहितों द्वारा वैदिक रीति से विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होगा.

बैठक में ये थे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो जिला मंत्री सुमंत होता, भाजपा नेता मुन्ना पाल, ब्रजेश मिश्रा, अर्चना माइती, निहारिका मन्ना, लक्ष्मी राणा, बुनु मन्ना, विकाश सिंह, पति नायक, लक्ष्मीकांत राणा, अभिजीत राणा, जगमोहन महापात्र, प्रवीर मन्ना, बुधु राणा,  वृंदावन नायक,वंशी कालिंदी, नाथो जेना आदि समेत अनेक  पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे.   इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-doctor-attached-the-bitten-tongue-of-an-innocent-girl-now-she-started-speaking/">धनबाद

: डॉक्‍टर ने मासूम बच्‍ची की कटी जीभ को जोड़ा, अब बोलने लगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp