Search

सुहाना खान के 21वें जन्मदिन पर गौरी खान ने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में दी बधाई

LagatarDesk : बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना">https://www.indiatv.in/topic/suhana-khan">सुहाना

खान
  21 साल की हो गयी है. इस खास मौके पर गौरी खान ने सोशल मीडिया पर सुहाना को जन्मदिन की बधाई दी. गौरी ने इंस्टाग्राम पर सुहाना की खूबसूरत फोटो शेयर की है. जन्मदिन के मौके पर सुहाना के कई दोस्तों ने भी उन्हें बधाई दी. हालांकि अभी तक बॉलीवुड में सुहाना की एंट्री नहीं हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर सुहाना के फैंस की कमी नहीं है. सुहाना खान कई बार किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में आ चुकी हैं. कभी अपने कर‍ियर को लेकर तो कभी अपनी ग्लैमरस अदाओं के कारण वे सुर्ख‍ियां बटोर चुकी हैं.  

https://www.instagram.com/p/CPJTTZ7tU6v/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">
https://www.instagram.com/p/CPJTTZ7tU6v/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank" rel="noopener">

https://www.instagram.com/p/CPJTTZ7tU6v/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

style=" color:#c9c8cd; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none;" target="_blank" rel="noopener">A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

ट्विटर पर #SuhanaKhan ट्रेड पर

ट्विटर पर भी #SuhanaKhan काफी ट्रेंड पर है. गौरी खान ने सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर की है. उसमें सुहाना काफी गॉर्जियस लग रही है. सुहाना ने उस फोटो में ब्लैक एंड व्हाइट पोलका डॉट शॉर्ट ड्रेस पहनी है. गौरी ने कैप्शन लिखकर खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी थी. गौरी ने लिखा कि- `हैप्पी बर्थडे. यू आर लव्ड टूडे, टुमॉरो एंड ऑलवेज. इस पर सुहाना ने कमेंट करके अपनी मां को आई लव यू कहा.

तीन-चार साल बाद सुहाना बॉलीवुड में ले सकती है एंट्री

सुहाना ने इंग्लैंड के आर्ड‍िंग्ली कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. ग्रेजुएशन के बाद सुहाना न्यूयॉर्क यूनिवर्स‍िटी से फिल्म्स की पढ़ायी कर रही हैं. शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बेटी एक्टर बनना चाहती है. अभी सुहाना को तीन से चार एक्ट‍िंग सीखने में लगेगा.

शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कही थी ये बात

शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जो भी लड़का सुहाना को डेट करेगा उसके लिए सात रूल्स होंगे. इनमें सबसे पहला रूल नौकरी होना है.  दूसरा रूल मैं तुम्हें पसंद नहीं करता. तीसरा रूल मैं हर जगह हूं. चौथा एक वकील रख लो.  पांचवां वो मेरी राजकुमारी है पर मेरे अधीन नहीं. छठा  मुझे जेल जाने में कोई ऐतराज नहीं और सातवां तुम उसके साथ जो भी बुरा करोगे मैं वही तुम्हारे साथ करूंगा.  हालांकि शाहरुख ने दूसरे इंटरव्यू में कहा था कि उनके वो सात रूल झूठे थे. उन्हें कहा था कि जब सुहाना की जिंदगी में इस तरह की पर‍िस्थ‍िति आयेगी तो वे कुछ कह नहीं पायेंगे.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp