जल्द होगा मथुरा बागान पार्क का जीर्णोद्धार
[caption id="attachment_219815" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="139" /> मथुरा बागान पार्क में विरोध जताते भाजपा कार्यकर्ता.[/caption] भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा कि भाजपा मथुरा बागान पार्क के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है. इस संबंध में जिला प्रशासन सहित जुस्को के वरीय पदाधिकारी से वार्ता भी हुई. बहुत जल्द पार्क का जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पार्क के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए आंदोलन शुरू की तो कुछ लोग नींद से जागे और अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर बस्ती वासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिल कर पार्क की सफाई की और बस्तीवासियों ने इस पार्क का नामकरण स्वामी विवेकानंद कर दिया है. [caption id="attachment_219817" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="139" /> पार्क का किया गया नामकरण.[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-tribal-ho-samaj-yuva-mahasabhas-annual-uproom-jumur-postponed/">चाईबासा
: आदिवासी हो समाज युवा महासभा का वार्षिक उपरूम जुमूर स्थगित मौके पर अजय सिंह, धीरज पासवान, अशोक सामन्त, श्रीनू राव, बंटी अग्रवाल, महाबीर प्रसाद, कामेश्वर साहू, चंद्रिका निषाद, रेमन कुमार, योगेश देवांगन, पप्पू कलवार, राकेश राव, बीरेंद्र दास सोनू, सीएच लक्ष्मण राव, मुकेश चौधरी, पंकज शर्मा, विकास सिंह, आरके शुक्ला कल्लू, आदर्श सिंह क्षत्रिय, मथुरा बागान निवासी बबली देवी, महारानी देवी, सोनी देवी, सुमित्रा देवी, ज्योति देवी, मुनिया देवी, शकुंतला डे, फेकनी देवी, रामाशंकर सिंह, हीरालाल, राजू सिंह, आदर्श सिंह, मनीष सिंह, अभिषेक ठाकुर, कृष्णा, रोहित, प्रेम, प्रियरंजन उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment