कैग रिपोर्ट ने खोली एनडीए सरकार के भ्रष्टाचार की पोल : कोंगाड़ी
विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि सीएजी (कैग) की रिपोर्ट ने केंद्र की एनडीए सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोली है. मोदी सरकार के नाक के नीचे भारतमाला प्रोजेक्ट, द्वारका एक्सप्रेस वे, आयुष्मान भारत समेत 7 बड़े घोटाले हुए है. जिस पर पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कैग के अनुसार भारतमाला प्रोजेक्ट में भारी फर्जीवाड़ा हुआ है. द्वारिका एक्सप्रेस वे में सड़क की स्वीकृत लागत 18 करोड़ रुपए प्रति किमी थी, जो बढ़कर 250 करोड़ रुपए प्रति किमी पहुंच गई. टोल में भी लूट हुई है. नियमों का उल्लंघन कर एनएचएआई ने गलत तरीके से वसूली यात्रियों से की. ऑडिटर के पास यह आंकड़ा सिर्फ 5 टॉल प्लाजा के ऑडिट से ही सामने आया है. कैग की रिपोर्ट में आयुष्मान भारत में मृत लोगों को जीवित दिखाकर भुगतान किया गया है. एक ही मोबाइल नंबर से 7.5 लाख लाभार्थियों के जुड़े होने का फर्जीवाड़ा भी उजागर हुआ है. 4761 रजिस्ट्रेशन तो केवल 7 आधार नंबर पर दिखा दिए गए.बांसजोर में जंगली हाथियों ने दो घरों को तोड़ा, झापा ने की आर्थिक मदद
alt="" width="600" height="400" /> बांसजोर प्रखंड के सकामबहार और सिहरजोर में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हाथियों के झुंड लोगों के घरों को तोड़ने के साथ ही घर में रखे अनाजों को भी नष्ट कर रहे हैं. बीती रात जंगली हाथी के द्वारा पुनो सिंह एवं त्योफिल सोरेंग नामक किसान के घर को पूरी तरह से तोड़ दिया. इधर जंगली हाथियों के आगमन के बाद दोनों ही परिवार के सदस्यों ने दूसरे घरों में भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. मामले की जानकारी मिलने के बाद झापा युवा जिलाध्यक्ष संदेश एक्का ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और आर्थिक सहायता दी. इस दौरान उन्होंने हाथियों को भगाने के लिए रस्सी जुट बोरा एवं मोबिल उपलब्ध कराया. जिससे कि हाथियों को भगाने के लिए मसाला बनाया जा सके. मौके पर उन्होंने कहा कि लगातार हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा, लेकिन वन विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मामले में गंभीर नहीं हैं. इस क्षेत्र में हाथियों को भगाने के लिए विशेष टीम की आवश्यकता है, लेकिन इस पर कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. हाथियों की समस्या का पूरी तरह से समाधान न होने की स्थिति में झारखंड पार्टी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी. मौके पर निकोल्सन कोंगाड़ी, भोला दास, रवि बड़ाईक, चिराग बाड़ा, आशीष कुमार सिंह, तपेश्वर साव, तनीष सिंह, रसाल खलखो आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जलडेगा">https://lagatar.in/gang-raped-a-girl-for-three-days-in-jaldega-four-accused-arrested/">जलडेगा
में युवती से तीन दिनों तक गैंगरेप, सभी 4 आरोपी गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment