Search

कैग की रिपोर्ट पर कांग्रेस विधायकों ने भाजपा सरकार को घेरा समेत सिमडेगा की दो खबरें

Simdega : कैग की रिपोर्ट पर कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा और नमन विक्‍सल कोंगाड़ी ने भाजपा सरकार को घेरा है. शुक्रवार को परिसदन भवन में प्रेस वार्ता कर कैग की रिपोर्ट के आधार पर दोनों विधायकों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. मीडिया से बात करते हुए विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ना खाएंगे ना खाने देंगे की बात कर रही थी. लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो पता चला कि वह खा भी रहे हैं और अपने अमीर दोस्तों को खिला भी रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का खुलासा कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया ने ऐसा किया है, जिसे देखकर आंखें फट गई. उस रिपोर्ट के अनुसार डेटाबेस में मृतक के रूप में दर्ज 3446 रोगियों के इलाज के लिए 6.97 करोड रुपए आवंटित कर दिए गए. स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत एक ही मोबाइल नंबर पर कई लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया. 7.49 लाख लोगों को एक ही मोबाइल नंबर पर पंजीकृत कर दिया गया. ऐसा ही दो और नंबर भी जांच रिपोर्ट में दर्शाया गये हैं. विधायक ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार इसी प्रकार कई राज्यों में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत 53 प्रतिशत संस्थान फर्जी पाए गए हैं. जिन्हें पिछले 5 वर्षों में 144.83 करोड रुपए दिए गए हैं. यह सारे संस्थान अस्तित्व में ही नहीं पाए गए हैं. अटल पेंशन योजना में आम नागरिकों द्वारा जमा की गई राशि का उपयोग मोदी सरकार ने अपने प्रचार-प्रसार में लगा दिया. 2017 और 2021 के बीच केंद्र के सामाजिक सहायता योजना के 2103 लाभार्थियों को उनकी मृत्यु के बाद पेंशन दी गई.आखिर यह सारा पैसा कहां गया? इसका पता लगाना जरूरी है. विधायक ने कहा कि कैग ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बुजुर्ग, दिव्यांग व विधवा पेंशन योजनाओं के 2.83 करोड़ रुपए अन्य योजनाओं के प्रचार में खर्च कर दिए. अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाने का घोटाला भी कैग ने उजागर किया है. प्रेस वार्ता में जिलाध्‍यक्ष डेविड तिर्की, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, जिप सदस्य सामरोम पौल तोपनो, महिला जिला अध्यक्ष सीमा सीता, विधायक प्रतिनिधि समी आलम, विधायक प्रतिनिधि रवेल लकड़ा, जिला उपाध्यक्ष शिशिर मिंज, कौशल रोहिला, सचिन हेरेंज, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, मंजू तिर्की, पूर्व मुखिया विजय बेग, विजय किंडो, राजकुमार राउटिया, बिरंजन बाड़ा आदि कांग्रेसी शामिल थे. मौके पर प्रदेश अध्‍यक्ष राजेश ठाकुर के कार्यकाल के दो वर्ष पूरा होने पर जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की के अगुवाई में केक काटकर खुशी मनाई गई.

कैग रिपोर्ट ने खोली एनडीए सरकार के भ्रष्‍टाचार की पोल : कोंगाड़ी

विधायक नमन विक्‍सल कोंगाड़ी ने कहा कि सीएजी (कैग) की रिपोर्ट ने केंद्र की एनडीए सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोली है. मोदी सरकार के नाक के नीचे भारतमाला प्रोजेक्ट, द्वारका एक्सप्रेस वे, आयुष्मान भारत समेत 7 बड़े घोटाले हुए है. जिस पर पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि कैग के अनुसार भारतमाला प्रोजेक्ट में भारी फर्जीवाड़ा हुआ है. द्वारिका एक्सप्रेस वे में सड़क की स्वीकृत लागत 18 करोड़ रुपए प्रति किमी थी, जो बढ़कर 250 करोड़ रुपए प्रति किमी पहुंच गई. टोल में भी लूट हुई है. नियमों का उल्लंघन कर एनएचएआई ने गलत तरीके से वसूली यात्रियों से की. ऑडिटर के पास यह आंकड़ा सिर्फ 5 टॉल प्लाजा के ऑडिट से ही सामने आया है. कैग की रिपोर्ट में आयुष्मान भारत में मृत लोगों को जीवित दिखाकर भुगतान किया गया है. एक ही मोबाइल नंबर से 7.5 लाख लाभार्थियों के जुड़े होने का फर्जीवाड़ा भी उजागर हुआ है. 4761 रजिस्ट्रेशन तो केवल 7 आधार नंबर पर दिखा दिए गए.

बांसजोर में जंगली हाथियों ने दो घरों को तोड़ा, झापा ने की आर्थिक मदद

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/16-19.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बांसजोर प्रखंड के सकामबहार और सिहरजोर में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हाथियों के झुंड लोगों के घरों को तोड़ने के साथ ही घर में रखे अनाजों को भी नष्ट कर रहे हैं. बीती रात जंगली हाथी के द्वारा पुनो सिंह एवं त्योफिल सोरेंग नामक किसान के घर को पूरी तरह से तोड़ दिया. इधर जंगली हाथियों के आगमन के बाद दोनों ही परिवार के सदस्यों ने दूसरे घरों में भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. मामले की जानकारी मिलने के बाद झापा युवा जिलाध्यक्ष संदेश एक्का ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और आर्थिक सहायता दी. इस दौरान उन्होंने हाथियों को भगाने के लिए रस्सी जुट बोरा एवं मोबिल उपलब्ध कराया. जिससे कि हाथियों को भगाने के लिए मसाला बनाया जा सके. मौके पर उन्होंने कहा कि लगातार हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा, लेकिन वन विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मामले में गंभीर नहीं हैं. इस क्षेत्र में हाथियों को भगाने के लिए विशेष टीम की आवश्यकता है, लेकिन इस पर कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. हाथियों की समस्या का पूरी तरह से समाधान न होने की स्थिति में झारखंड पार्टी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी. मौके पर निकोल्सन कोंगाड़ी, भोला दास, रवि बड़ाईक, चिराग बाड़ा, आशीष कुमार सिंह, तपेश्वर साव, तनीष सिंह, रसाल खलखो आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जलडेगा">https://lagatar.in/gang-raped-a-girl-for-three-days-in-jaldega-four-accused-arrested/">जलडेगा

में युवती से तीन दिनों तक गैंगरेप, सभी 4 आरोपी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp