Search

पत्रकार बैजनाथ महतो के निधन पर सीएम, उनके प्रेस सलाहकार सहित कांग्रेसियों ने जताया शोक

Ranchi : राजधानी के एक मीडिया संस्थान में कार्यरत फोटो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई कांग्रेसियों ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री और प्रेस सलाहकार ने वीडियो जर्नलिस्ट के निधन पर दुःख व्यक्त कर कहा है कि परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. साथ ही शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दे. https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1444908663685083141

23 दिनों से रिम्स में इलाज चल रहा था 

बता दें कि रांची के वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो का सोमवार की सुबह इलाज के दौरान निधन हो गया. पिछले 23 दिनों से उनका इलाज रिम्स में चल रहा था. रिम्स के न्यूरो सर्जरी में भर्ती थे. बीच में उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था. चिकित्सकों ने भी उन्हें खतरे से बाहर बताया था. हालांकि तीन दिन पहले उनकी तबीयत अचानक से फिर बिगड़ने लगी. चिकित्सकों के काफी प्रयास के बावजूद भी बैजनाथ महतो को नहीं बचाया जा सका. बैजनाथ महतो के निधन का समाचार मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई. उनकी मौत की खबर सुनकर पूरा पत्रकार समाज मर्म मर्माहत है. इसे भी पढ़ें - GOOD">https://lagatar.in/good-news-200-city-buses-will-run-in-capital-ac-will-also-be-available/">GOOD

NEWS: राजधानी में चलेंगी 200 सिटी बसें, AC का भी मिलेगा आनंद

कांग्रेस परिवार इस दुख की घड़ी में स्व. महतो परिवार के साथ है

झारखण्ड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गहरा दुःख व्यक्त कर कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का हमे अत्यंत खेद है. पूरा कांग्रेस परिवार इस दुख की घड़ी में स्व. महतो एवं समाचार प्लस परिवार के साथ है. प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, डॉ एम तौसीफ ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व बैजनाथ महतो की दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से असामयिक मृत्यु से हम सभी दुखी है. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा इस पहाड़ जैसे दुख को सहन करने की शक्ति उनके परिजनों को दें. इसे भी पढ़ें -  आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-six-cows-were-being-taken-to-tavera-six-cows-were-plucked-from-the-lead-of-the-car-three-absconding-including-the-driver/">आदित्यपुर

: टवेरा में ढूंसकर ले जाए जा रहे थे छह गौ वंश, गाड़ी का सीसा तोड़कर निकाले गए, चालक सहित तीन फरार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp