Search

पंचायत चुनाव: चक्रधरपुर में पहले दिन अव्यवस्था के कारण नहीं बिके पर्चे

Rahul Hembrom Chakradharpur: झारखंड में पहले चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये पश्चिमी सिंहभूम जिले के चार प्रखंडों में शनिवार से नामांकन की प्रकिया प्रारंभ हो गई है. पहले दिन ही चक्रधरपुर प्रखंड में प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण नामांकन प्रपत्र खरीदने आए अभ्यर्थियों को बैरंग लौटना पड़ा. जबकि बंदगांव प्रखंड में 16 मुखिया एवं एक वार्ड सदस्य प्रत्याशी ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा. जलासर पंचायत, सिंदूरीबेड़ा, टेबो, नकटी, हुडांगदा, कराईकेला, ओटार पंचायत से एक-एक, चम्पावा, भालूपानी एवं लांडुपदा से 3-3 मुखिया के पद के लिये नामांकन पत्र खरीऐ गए. जबकि हुडांगदा पंचायत से 1 वार्ड सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन पत्र खरीदा गया. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-thieves-blew-jewelry-and-cash-worth-lakhs-from-two-rail-houses/">चक्रधरपुर:

चोरों ने दो रेल आवास से उड़ाए लाखों के गहने व नकद
[caption id="attachment_291286" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/16ajsr19a-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> चक्रधरपुर में पर्चे नहीं मिलने पर व्यवस्था के प्रति रोष जताते विभिन्न पंचायतों से पहुंचे अभ्यर्थी.[/caption]

गोईलकेरा में बिके 28 नामांकन पर्चे

शनिवार को गोईलकेरा प्रखंड कार्यालय से मुखिया पद के लिए 28 नामांकन पर्चे खरीदे गए. कदमडीहा पंचायत से 3, बिला से 4, सारुगड़ा से 3, तरकटकोचा से 3, केबरा से 2, कुईड़ा से 4, आराहासा से 3, बारा से 3, गोईलकेरा से 2 और गम्हरिया से 1 प्रत्याशी ने मुखिया का नामांकन पत्र क्रय किया.

सोनुवा में पहले दिन मुखिया के लिये 25 पर्चे खरीदे

सोनुवा प्रखंड में विभिन्न पंचायतों के लिए 25 मुखिया प्रत्याशियों ने दो-तीन सेट में कुल 40 नामांकन प्रपत्र खरीदे. जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए विभिन्न पंचायतों के वार्डों के लिए छह फार्म की खरीद की गई.

अनुमंडल कार्यालय में पंसस के बिके 9 नामांकन पत्र

पंचायत समिति सदस्य पद के लिये नामांकन पत्र की बिक्री अनुमंडल कार्यालय से हो रही है. अनुमंडल कार्यालय पोड़ाहाट चक्रधरपुर में पोड़ाहाट अनुमंडल के चार प्रखंडों के पंचायत समिति सदस्य पदों के लिए नामांकन प्रपत्र की बिक्री की गई. पहले दिन त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के निमित चक्रधरपुर प्रखंड से 5, बंदगांव से 2, सोनुवा से 1 एवं गोईलकेरा प्रखंड से 1 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन पर्चे खरीदे गए. इसे भी पढ़ें:  बड़े">https://lagatar.in/trying-to-influence-panchayat-elections-by-transferring-bdo-on-a-large-scale-deepak-prakash/">बड़े

पैमाने पर BDO का ट्रांसफर कर पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश : दीपक प्रकाश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp