Search

चौथे दिन साहिबगंज में ईडी की दो टीमें कर रही कार्रवाई, ड्रोन कैमरे से पत्थर खदान का लिया जा रहा जायजा

Ranchi / sahibganj : ईडी की टीम लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

चौथे दिन भी साहिबगंज में छापेमारी कर रही है. टीम दो खेमे में बंटकर रेड कर रही है. जानकारी के मुताबिक ईडी की एक टीम मंडरो अंचल क्षेत्र के मिर्जाचौकी स्थित पकड़िया मौजा और सुंदरे मौजा के खनन क्षेत्र में जांच कर रही है, वहीं दूसरी टीम तालझारी अंचल क्षेत्र के खनन क्षेत्र में पहुंचकर क्रशर और पत्थर खदान में छानबीन कर रही है. ईडी की टीम ड्रोन कैमरे से खनन क्षेत्र का जायजा ले रही है. ईडी की दोनों टीमों के पास एक- एक ड्रोन कैमरे है.  पढ़ें - साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-on-30th-pm-will-interact-with-the-beneficiaries-of-deendayal-upadhyay-gram-jyoti-yojana-and-ipds/">साहिबगंज

: 30 को पीएम करेंगे सौभाग्य, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और आईपीडीएस के लाभुकों से संवाद
इसे भी पढ़ें - 8">https://lagatar.in/8-year-old-girl-told-pm-you-are-modi-ji-you-do-job-in-lok-sabha-tv/">8

साल की बच्ची ने पीएम से कहा, आप मोदी जी हैं… आप तो लोकसभा टीवी में नौकरी करते हो

30 करोड़ के एक जहाज को  किया था जब्त

बता दें कि गुरुवार को ईडी ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में इस्तेमाल किये जाने वाली 30 करोड़ कीमत के एक जहाज को जब्त किया है.जानकारी के मुताबिक जहाज का संचालन पंकज मिश्रा व उसके नजदीकी दाहू यादव के द्वारा किया जा रहा था.इसके अलावा ईडी ने 45 करोड़ के स्टोन चिप्स जब्त किया हैं. पंकज मिश्रा के करीबी कारोबारी अवैध माइंस का संचालन करते थे.इन माइंस से 37 मिलियन क्यूबिक फीट स्टोन चिप्स जब्त किया गया है. वहीं जहाज के अवैध संचालन को लेकर अलग से एफआईआर ईडी ने दर्ज कराई है. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hearing-of-6th-jpsc-case-completed-in-supreme-court-the-court-reserved-its-decision/">BREAKING

: सुप्रीम कोर्ट में 6th JPSC मामले की सुनवाई पूरी, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को भी ईडी ने भेजा है समन 

बता दें कि ईडी ने बीते 26 जुलाई को सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन भेजा है. ईडी ने अभिषेक प्रसाद को एक अगस्त को उपस्थित होने को कहा है. ताकि उनसे पूछताछ की जा सके. इससे पहले बीते 19 जुलाई को ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिये बुलाया था. पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. पंकज मिश्रा अभी ईडी की रिमांड पर हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. उल्लेखनीय है कि ईडी की टीम साहिबगंज जिले में टेंडर मैनेज कर पसंद के लोगों को ठेका दिलाने और पत्थर का अवैध उत्खनन की जांच कर रही है. ईडी की टीम साहिबगंज में खनन विभाग और वन विभाग के कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में ईडी ने पंकज मिश्रा को बीते 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. इसे भी पढ़ें - वॉरन">https://lagatar.in/warren-buffet-gave-tips-to-become-rich-said-you-should-present-your-words-in-the-right-way/">वॉरन

बफे ने अमीर बनने के दिये टिप्स, कहा- अपनी बातों को सही तरीके से करना चाहिए पेश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp