Search

पुरानी पेंशन योजना लागू होने पर कर्मियों ने दी प्रत‍िक्रिया, कहा- ‘हेमंत है तो हिम्मत है’

Bermo : हेमंत सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया. योजना के लागू होने से सरकारी कर्म‍ियों में उत्‍साह का माहौल है. पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय कमेटी के संयोजक पंकज कुमार सिंह ने कहा क‍ि राज्य के डेढ़ लाख कर्मचारियों के लिए यह अविस्मरणीय अवसर है. साहसिक निर्णय लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री को आभार, जिन्होंने अपने कर्मचारियों को अपना हिस्सा माना. उन्होंने कहा कि कर्मचारी पूरी जिंदगी काम करता है और जीवन के आखिरी दिनों में पेंशन ही सहारा होता, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बंद कर दिया था. हेमंत सोरेन जी के संबंध में स्लोगन कहा जाता है कि ‘हेमंत है तो हिम्मत है’ को सच कर दिखाया. इसे भी पढ़ें-­­­­ रांची">https://lagatar.in/babulal-marandi-stopped-the-work-of-ranchi-smart-city-said-first-rehabilitation-then-the-administration-should-run-bulldozers-on-the-houses/">रांची

स्मार्ट सिटी के काम को बाबूलाल मरांडी ने रुकवाया, कहा- पहले पुनर्वास, फिर घरों पर बुलडोजर चलाये प्रशासन
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन झारखंड के प्रखंड संयोजक मोहम्मद शाहनवाज अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कर्मचारियों से किया वादा पूरा क‍िया. झारखंड के इतिहास में OPS लागू करने के प्रति हेमंत सोरेन ने जो तत्परता दिखाई इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. शहनवाज ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने से झारखंड कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. सभी कर्मचारी मुख्यमंत्री का आभार जताने  के लिए रांची गए हैं, जिसमें गोमिया तेनुघाट के भी कर्मचारी शामिल हैं. आंदोलन के सहयोगी नेता रहे गोमिया प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी पवन कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू करना ऐतिहासिक कार्य है. कई सरकारें आई और गई, लेकिन हेमंत सोरेन ने अपने वायदे को पूरा किया. कर्मचारियों के साथ-साथ परिवार के सदस्य जीवन भर उनके आभारी रहेंगे. इसे भी पढ़ें-­­­­ मोकामा">https://lagatar.in/former-mokama-mla-anant-singhs-health-deteriorated-admitted-to-icu-of-pmch-in-patna/">मोकामा

के पूर्व विधायक अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, पटना के PMCH के ICU में कराया गया भर्ती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp