Search

लालू यादव के निर्देश पर RJD से चार नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए किया गया निष्कासित

Ranchi : एक ओर जहां बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव झारखंड में पार्टी के जनाधार को मजबूत बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं. तो दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर झारखंड राजद के चार नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. निष्कासित किए गए नेताओं पर अनुशासनहीनता और दलबदल का आरोप लगा है. पार्टी सुप्रीमो के निर्देश पर झारखंड प्रदेश राजद के अध्यक्ष अभय सिंह ने कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है. इसे भी पढ़ें - संताल">https://lagatar.in/vimal-marandi-a-prominent-member-of-the-santal-liberation-army-arrested/">संताल

लिबरेशन आर्मी का प्रमुख सदस्य विमल मरांडी गिरफ्तार

इन नेताओं को किया गया निष्कासित

निष्कासित किए गए नेताओं में पिस्का मोड़ निवासी अनिल यादव, नामकुम के बिनोद यादव, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बरियातू निवासी डॉ मनोज और चुटिया के रहने वाले मनोज पांडे को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया  है. इसे भी पढ़ें -जुगसलाई">https://lagatar.in/jugsalai-napa-mla-mangal-laid-the-foundation-stone-of-16-schemes-worth-two-and-a-half-crores/">जुगसलाई

नपा : पौने दो करोड़ की 16 योजनाओं का विधायक मंगल ने किया शिलान्यास

अनुशासनहीनता के आरोप में पूर्व में भी निष्काषित हो चुके हैं ये दो नेता

युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रहे अनिल कुमार यादव और पार्टी के नेता विनोद सिंह को पहले भी निष्कासित किया गया था. दोनों ही नेताओं पर यह आरोप लगे थे कि इन्होंने नाथूराम गोडसे और वीर सावरकर के जयंती पर सोशल मीडिया(फेसबुक) पर पोस्ट लिख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी. इसे भी पढ़ें -पड़ोसी">https://lagatar.in/entered-the-house-after-a-dispute-with-the-neighbor-and-injured-three-by-beating-them-with-a-rod/">पड़ोसी

से विवाद होने पर घर में घुसकर रॉड से पीट कर तीन को किया घायल

इन दोनों नेताओं पर लगा था दल-बदल का आरोप

वहीं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रहे डॉ मनोज और मनोज पांडेय बीते साल राजद छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे. हालांकि उक्त दोनों ही नेताओं ने घर वापसी की. लेकिन उनकी घर वापसी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को रास नहीं आया. जिसके बाद पार्टी सुप्रीमो के निर्णय पर राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने दोनों ही नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसे भी पढ़ें -निरसा">https://lagatar.in/nirsa-mla-garlanded-the-statue-of-lord-birsa/">निरसा

विधायक ने किया भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp