Ranchi : राजधानी में कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए रांची नगर निगम के आयुक्त ने निगम क्षेत्र में वार्डवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के बीच नि:शुल्क कंबल बांटने का निर्देश दिया है. इस क्रम में आज शुक्रवार को वार्ड 11, 15, 29, 30, 37, 40 और 45 में रहने वाले गरीब-जरुरतमंदों के बीच ठंड से राहत के लिए कंबल बांटे गये.
बेघरों को आश्रय गृहों में स्थानांतरित करने के निर्देश
नगर आयुक्त ने रात्रि में मुख्य मार्गों पर भ्रमण कर शहर में गुजर बसर कर रहे बेघर लोगों को कंबल देने के साथ-साथ उन्हें आश्रय गृहों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिया है. इस कार्य में वार्ड सुपरवाइजर, सामुदायिक संगठनकर्ताओं, नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक एवं सहायक प्रशासकों को लगाया गया है.