को भी 13 माह का वेतन और क्षतिपूर्ति अवकाश देने की मांग स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की है. इस बाबत उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/assembly-speaker-inaugurated-phc-in-gadiya/36876/">मुख्यमंत्री
से प्रोजेक्ट भवन स्थित मुख्यमंत्री ऑफिस में मुलाकात की. स्वास्थ्य मंत्री ने पुलिसकर्मियों के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा. उन्होंने मुख्यमंत्री से इन विषयों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/many-officers-of-jharkhand-administrative-service-have-been-here-and-there-rajesh-kumar-became-additional-municipal-commissioner-of-ranchi-municipal-corporation/36868/">झारखंड
प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारी हुए इधर-उधर, राजेश कुमार बने रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त
स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं निम्न मांगें
- बिहार पुलिस के अनुरूप झारखंड पुलिस के कर्मियों को भी 13 माह का वेतन के साथ क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जाए.
- जवानों को मिलने वाले वर्दी भत्ता को 4000 से बढ़ाकर 10,000 किया जाए.
- वेतन के साथ मिलने वाले भत्ते को सातवें वेतन के अनुरूप भत्ता दिया जाए.
- जमशेदपुर गोलमुरी स्थित पुलिस केंद्र में रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए बनी बैरक जर्जर हो गई हैं.जरूरी है कि उसकी मरम्मत और सौंदर्यीकरण करने की व्यवस्था की जाए.
ने असम में डाला डेरा, दीपक प्रकाश बहा रहे PoribortonInBengal के लिए पसीना

Leave a Comment