Ranchi : रांची झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन की जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रांची झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने की. ऑनलाइन बैठक में उपस्थित झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष और इससे जुड़े हुए तमाम अभिभावकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है और आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि पीएम ने अभिभावकों की पीड़ा को देखते हुए 12वीं की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया, जो स्वागत योग्य है. बैठक में शामिल इस सभी सदस्यों ने झारखंड सरकार से मांग की है कि जिस तरह केंद्र सरकार ने सीबीएसई-आईसीएसई की 12वीं की परीक्षा कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए रद्द किया है, उसी तरह जैक बोर्ड भी 12वीं की परीक्षा रद्द करें.
इसे भी पढ़ें – बिहार में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में लड़कियों के लिए 33 फीसदी आरक्षण, CM नीतीश का ऐलान
सीएम से किया गया आग्रह
इस अवसर पर झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि जिस तरह झारखंड सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य सप्ताह के तहत लॉकडाउन लगाए हुए हैं. इसके बावजूद कोरोना वायरस अभी तक पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो पाया है उसको देखते हुए 12वीं की परीक्षा भी रद्द को किया जाना चाहिए. बैठक शामिल कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, महेन्दर राय, रामदीन कुमार ,कवलजीत सिंह, अभय पांडेय, राजेश कुमार, आलोक गैरा, अजय कुमार, पंकज, रविशंकर राय, आभा वर्मा, रजनीश श्रीवास्तव, डॉ पुष्पा श्रीवास्तव, कुणाल सिंह, दीपक शर्मा, बरुण सिंह, मुकेश धर दुबे, आशीष कुमार, पंकज तिवारी, आरती कुमारी ,पद्मिनी कुमारी, विद्यकर कुंवर, सरवरी बेगम, तलत परवीन सहित अन्य शामिल हुए .