Search

गोविंदा -सुनीता के तलाक की खबरों पर भांजा भांजी ने ताड़ी चुप्पी

Lagatardesk: बिते कुछ दिनों से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की तालत की खबरे सामने आ रही है.कहा जा रहा की शादी के 37 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है. इसी बीच इस मामले में गोविंदा के परिवार की ओर से एक रिएक्शन आया है  

आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक ने कहा

तो वहीं गोविंदा और सुनीता अहूजा के भांजे भांजी आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक इस मामले में  अपनी चुप्पी तोड़ है. आरती सिंह ने अपने मामा मामी के बारे में बात करते हुये कहा- मैं इस खबर के बारे में कुछ नहीं जानती. मैं फिलहाल शहर से में नहीं हूं और न ही मेरी परिवार के लोगों से फोन पर  कोई बात हुई है. हालांकि मुझे इस खबर में कोई सच्चाई नजर नहीं आती. उन दोनों के बीच बहुत प्यार है. वो अलग कैसे हो सकते हैं. मुझे नहीं पता कि ये खबर कौन फैला रहा है. मैं बस इतना बोल सकती हूं कि ये खबर झूठ है. गोविंदा और सुनीता अहूजा का कोई तलाक नहीं हो रहा है.   वहीं कृष्णा अभिषेक ने कहा  मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि मामा और मामी अलग हो रहे हैं. ये मुमकिन ही नहीं हो सकता. मुझे पूरा यकीन है कि उनका तलाक नहीं हो रहा है. आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक का ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब ये तो हर कोई जानता है कि सुनीता की आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक के परिवार से जरा भी नहीं बनती है.   आपको बता दें कि  गोविंदा और सुनीता आहूजा पिछले कुछ समय से अलग रह रहा है. अभी तक, न तो गोविंदा और न ही सुनीता आहूजा ने तलाक की अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान दिया है. खबर आ रही की गोविंदा का एक मराठी एक्ट्रेस के साथ कथित संबंध तलाक का कारण बना है. हालांकि यह कौन एक्ट्रेस हैं, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp