भागवत से नहीं हुई योगी की मुलाकात, सियासी हलकों में चर्चा तेज
सोशल मीडिया पर विशेष नजर
सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर पुलिस के द्वारा रखी जा रही है. रांची पुलिस के द्वारा एक दिन पूर्व ही यह संदेश जारी कर दिया गया था कि अगर कोई भी सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.दो हजार पुलिस जवान तैनात
दो हजार जवान बकरीद को देखते हुए राजधानी के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल के साथ-साथ ड्रोन की टीम को भी तैनात किया गया है. सभी थाना प्रभारी नमाज के वक्त अपने-अपने इलाकों में भ्रमणशील रहे. बकरीद को लेकर राजधानी रांची में दो हजार पुलिस बलों की तैनाती की गई है. खासकर वैसे ही इलाके जहां बकरीद के समय पूर्व में सामाजिक सौहार्द बिगड़ा था. वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है.कर्बला चौक में बच्चों के लिए लगा झूला
ईद और बकरीद पर हर वर्ष कर्बला चौक पर बच्चों के लिए झूला लगता आया है, इस वर्ष भी लगा है. जहां बच्चों का उत्साह देखते बनता है. बड़ों से ईदी लेकर घूमने जाना और झूला पर बैठना बच्चों को बहुत पसंद है. इसे भी पढ़ें -पुलिस">https://lagatar.in/on-instructions-police-headquarters-dig-conducted-raids-against-illegal-coal-trade-in-bokaro-and-dhanbad/">पुलिसमुख्यालय के निर्देश पर DIG ने कराया बोकारो व धनबाद में कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment