चक्रधरपुर (शम्भू कुमार): कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर शुक्रवार को चक्रधरपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के नदी-तालाबों में श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई और दान-पुण्य किया. इस अवसर पर चक्रधरपुर के पुरानी बस्ती स्थित सीढ़ी नदी छठ घाट, थाना नदी के मुक्तिनाथ महादेव घाट सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने नदी स्नान किया. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य किया.
शहर के कई सामाजिक संगठनों ने श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते, चाय, पानी और भोजन की व्यवस्था भी की थी. इसके अलावा, बलिया घाट, बोड़दा पुल, पंप रोड, दंदासाई वार्ड नंबर 5 स्थित नदी समेत शहर के अन्य नदी घाटों पर भी महिलाओं और पुरुषों ने स्नान किया.
पुरानी बस्ती स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. ओड़िया समाज के लोगों ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन परंपरा के अनुसार नदी में केले के पेड़ से बनी नाव में पान, सुपारी, पैसे, अगरबत्ती और दीपक रखकर जल में प्रवाहित किया.
इसके अलावा, पुरानी बस्ती की युवतियों ने अपने घरों के आगे आकर्षक रंगोली बनाई. इस मौके पर मुख्य रूप से माता पाउड़ी मंदिर समिति, झुमका मोहल्ला छठ पूजा समिति और अन्य संगठनों ने छठ नदी घाट और रास्तों पर कई स्टॉल लगाए और श्रद्धालुओं को नाश्ता प्रदान किया.