ने की थी वृद्धा पेंशन 2500 करने की घोषणा, मंत्री बोलीं- नहीं हुई घोषणा, बोला विपक्ष- जनता को छला
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है हेमंत सरकार ने
इसके मद्देनजर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कि बोकारो इकाई ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. मीडिया से बात करते हुए भाजयुमो नेता विनोद कुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने युवाओं के साथ वादाखिलाफी की है, और उनके मान सम्मान और भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. इसी के विरोध में हम आज युवा विश्वासघात दिवस के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने कहा की हेमंत सोरेन ने चुनावी मेनिफेस्टो में यह कहा था कि हम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे और उनको नौकरी देंगे. इस तरह के वादे कर सत्ता में काबिज हुए और अब युवाओं के खिलाफ वह उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं.सड़कों पर भी उतरेगी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा
विनोद ने आगे कहा कि इसे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. यदि हेमंत सोरेन की सरकार इन सभी वादों को पूरा नहीं करती है, तो हमारी लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक और उग्र आंदोलन के माध्यम से सड़कों पर उतरने का काम करेगी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा. इसे भी पढ़ें: सुखनदिया">https://lagatar.in/millions-spent-in-the-name-of-repair-under-sukhandia-reservoir-scheme-government-will-conduct-investigation/39084/">सुखनदियाजलाशय योजना में मरम्मत के नाम पर करोड़ों का बंदरबांट, जांच करायेगी सरकार

Leave a Comment