Search

पीएम बनने के सवाल पर बोले योगी, राजनीति मेरे लिए फुलटाइम जॉब नहीं, आरएसएस से रिश्ते पर बात रखी

NewDelhi : योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वह राजनीति को अपना पूर्णकालिक काम नहीं मानते. योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी और अपनी राजनीतिक महात्वाकांक्षाओं पर जवाब देते हुए यह बात कही. योगी समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बात कर रहे थे.  

 आरएसएस आपको पसंद करती है, मोदी भी पसंद करते हैं

योगी आदित्यनाथ से पूछे जाने पर कि आरएसएस आपको पसंद करती है, मोदी जी भी आपको पसंद करते हैं, आपको उपयोगी बताते हैं. साथ ही देश का एक बहुत बड़ी आबादी आपको प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है. इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा. मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं. राजनीति मेरे लिए एक फुलटाइम जॉब नहीं है. मैं वास्तव में हूं तो एक योगी ही...कहा कि हमलोग जिस समय तक जहां हैं... काम कर रहे हैं. इसकी भी एक समय सीमा है योगी आदित्यनाथ के ये विचार ऐसे समय में सामने आये हैं, जब पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में चर्चा देश में जोर पकड़ रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में 30 मार्च को नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया था. इसके बाद विपक्षी दलों ने भी इस बारे में चर्चा शुरू कर दी है.

मोदी रिटायरमेंट का आवेदन देने आरएसएस मुख्यालय गये 

बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) नेता राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया था कि नरेंद्र मोदी अपने रिटायरमेंट का आवेदन देने आरएसएस मुख्यालय गये थे. संजय राउत ने पीएम मोदी के संघ मुख्यालय जाने पर कहा था कि आरएसएस अब राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व में बदलाव करना चाहता है. कहा कि संघ अब अगले प्रधानमंत्री का चुनाव महाराष्ट्र से करेगा. संजय राउत ने कहा, आरएसएस देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है. मोदी जी का समय पूरा हो गया है. कहा कि पीएम मोदी को 75 वर्ष वाला नियम(रिटायरमेंट) याद दिला दिया गया है. पीएम मोदी अभी अपने तीसरे कार्यकाल में हैं और इस सितंबर में वह 75 साल के हो जायेंगे.

2029 में हम मोदी जी को फिर पीएम के रूप में देंखेगे

लेकिन इसके उलट भाजपा- आरएसएस दोनों ने इस तरह की किसी भी संभावना को सिरे से नकार दिया है. महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 2029 में हम मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देंखेगे.भाजपा के आला नेताओं से मतभेद की बात पर योगी ने इसे नकारते हुए कहा, मैं पार्टी की वजह से ही यहां बैठा हूं. अगर केंद्रीय नेताओं से मेरे मतभेद हैं तो क्या मैं यहां बैठ पाउंगा? चुनाव में टिकट बंटवारे से जुड़ी चर्चा के संदर्भ में कहा, टिकटों का बंटवारा पार्टी का संसदीय बोर्ड करता है. संसदीय बोर्ड में चर्चा होती है. इस मामले में कोई भी कुछ भी कह सकता है... कोई किसी का मुंह बंद नहीं कर सकता." सीएम योगी से पूछे जाने पर कि आप संघ की पृष्ठभूमि के नहीं, फिर भी आप आरएसएस के चहेते हो गये. सीएम योगी ने कहा, आरएसएस के लिए कोई पसंद और नापसंद नहीं है.जो भारत के प्रति निष्ठावान होगा आरएसएस के उसको पसंद करेगा. इसे भी पढ़ें : वक्फ">https://lagatar.in/waqf-amendment-bill-will-be-presented-in-lok-sabha-on-april-2-approved-in-meeting-of-business-advisory-committee/">वक्फ

संशोधन बिल दो अप्रैल को लोकसभा में होगा पेश,बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लगी मुहर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp