भू माफिया सजाउद्दीन जिलाबदर, रांची पुलिस की अनुशंसा पर DC ने की कार्रवाई

रांची पुलिस की अनुशंसा पर डीसी ने की कार्रवाई Ranchi : रांची पुलिस की अनुशंसा पर डीसी ने भू माफिया सजाउद्दीन अंसारी को जिलाबदर किया है. सजाउद्दीन पिठोरिया इलाके में जमीन की खरीब-बिक्री का काम करता था. पुलिस की अनुशंसा पर डीसी के न्यायालय से उसे जिला बदर करने का आदेश जारी किाया गया. जारी आदेश में सजाउद्दीन को तीन महीने के लिए जिले से बाहर रहने का आदेश दिया गया है. साथ ही थाना में उपस्थित होकर बंध पत्र भरने को भी कहा गया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment