Search

युवाओं के दम पर इस लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाएंगे : संदेश एक्का

Simdega: झारखंड पार्टी की बैठक सोमवार को सिमडेगा के पंडरीपानी में हुई. जिलाध्यक्ष मतियस बागे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई. बैठक में काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री एनोस एक्का के बेटे संदेश एक्का को पार्टी का युवा जिला अध्यक्ष बनाया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की बात कर ग्रामीणों को बहकाकर वोट हासिल करने वाला नेता किस तरह से इसे बेचने का कार्य किया है, वह किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने कहा कि आज भी क्षेत्र में एनोस एक्का के ही कार्य की चर्चा होती है. कहा कि आगामी चुनाव में एक बार फिर से झारखंड पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी है. बैठक में पंचायत चुनाव में जीतने वाले पार्टी समर्थित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया. बैठक में ओम प्रकाश अग्रवाल, बिरसा मांझी, आईरिन एक्का, जिप सदस्य अनीता सोरेंग, ललन प्रसाद, पिंटू सिन्हा, आमरेन समद, सुनील लुगुन, जॉनसन कांडूलना, गुडविन कांडुलना, सनियाल सुरीन और तारामणि साहू सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-then-mnrega-workers-on-the-path-of-agitation-will-encircle-the-rural-development-minister/">रांची:

 फिर आंदोलन की राह पर मनरेगाकर्मी, ग्रामीण विकास मंत्री का करेंगे घेराव
युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का ने कहा कि युवा ही देश की ताकत है. युवाओं ने चाह लिया तो देश की तकदीर बदलने से कोई रोक नहीं सकता है. कहा कि एनोस एक्का ने जो कार्य किया है उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता है. संदेश ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की लड़ाई झारखंड पार्टी ने शुरू की थी और आगे भी करती रहेगी. कहा कि क्षेत्र के युवाओं के दम पर वह इस लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाएंगे. इसे भी पढ़ें- 5">https://lagatar.in/5-students-will-go-abroad-for-higher-education-hemant-government-will-do-mou-with-britain-under-chevening-scholarship/">5

छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे विदेश, शेवनिंग स्कॉलरशिप के तहत हेमंत सरकार ब्रिटेन के साथ करेगी MOU
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp