Search

ट्रंप के बयान पर राहुल ने पीएम मोदी से पूछा, पांच जहाज गिराये जाने का सच क्या है, देश को बतायें

New Delhi :   पहलगांम आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई(ऑपरेशन सिंदूर) करते हुए पाकिस्तान के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राईक कर 100 से अधिक आतंकी मार गिराये.

 

 

 

 

पाकिस्तान के  नूरखान बेस, बहावलपुर, मुरीदके रहीम यार खान, भोलारी, सरगोधा, मुशफ, सुक्कुर, जैकोबाबाद आदि एयर बेस तहस नहस कर दिये गये पाकिस्तान ने भी भारत पर ड्रोन हमले किये, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया. चार दिन के संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच 10 मई को सीज फायर हो गया. 

 


अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा कि उन्होंने युद्ध रुकवा दिया. उन्होंने युद्ध रुकने से पहले ही घोषणा कर दी कि भारत-पाक सीज फायर पर सहमत हो गये हैं. 

 


इसके बाद ट्रंप लगातार दोहराते रहे हैं कि उन्होंने संघर्ष विराम कराया. कल शुक्रवार को रिपब्लिकन सीनेटरों के लिए व्हाइट हाउस में आयोजित रात्रिभोज में ट्रंप कहा, भारत, पाकिस्तान युद्ध में  विमानों को हवा से मार गिराया जा रहा था. हमें लगता है कि वास्तव में पांच जेट मार गिराये गये थे, यह बदतर और बदतर होता जा रहा था.

 

 

ट्रंप ने कहा, दो गंभीर परमाणु देश हैं.वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या जेट दोनों देशों में से किसी ने खोये थे या वह दोनों पक्षों का संयुक्त नुकसान हुआ था.

 

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत-पाकिस्तान के बीच  सैन्य संघर्ष का दौरान पांच लड़ाकू विमानों के गिराये जाने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को लेकर शनिवार को पीएम मोदी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि पांच जहाजों गिराये जाने का सच क्या है, क्योंकि यह जानना देश का हक है 

 


राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा है. राहुल ने पूछा, मोदी जी, 5 जहाज़ों का सच क्या है? देश को जानने का हक है. जान लें कि  पाकिस्तान ने भी कई बार दावा किया है कि इस युद्ध के दौरान उसने भारत के लड़ाकू विमानों को गिराया है. हालांकि, भारत ने इन दावों को हमेशा ख़ारिज किया है. 

 

आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी से लड़ाकू विमान को नुक़सान पहुंचने के सवाल पर हल्ला बोला है.मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,  राहुल गांधी की मानसिकता एक देशद्रोही की है. ट्रंप ने अपने बयान में न तो भारत का नाम लिया, न ही यह कहा कि वे पांच जहाज़ भारत के थे. फिर कांग्रेस के युवराज ने उन्हें भारत के ही क्यों मान लिया?

 

पाकिस्तान के क्यों नहीं माने? क्या उन्हें अपने देश से ज़्यादा हमदर्दी पाकिस्तान से है? सच्चाई यह है कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान अब तक उबरा नहीं है… लेकिन दर्द राहुल गांधी को हो रहा है! जब भी देश की सेना दुश्मन को सबक सिखाती है, तब कांग्रेस को मिर्ची लगती है. भारत विरोध अब कांग्रेस की आदत नहीं, पहचान बन चुका है. राहुल गांधी बतायें  क्या वह भारतीय हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता?
 


याद करें कि मई में ब्लूमबर्ग टीवी को दिये गये एक साक्षात्कार में भारत के चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के सैन्य संघर्ष के दौरान छह विमानों को नुक़सान पहुंचने के पाकिस्तान के दावे को   ख़ारिज कर दिया था.  

 

Follow us on WhatsApp