Search

वायु के तीसरे जन्मदिन पर नाना अनिल कपूर ने लिखा इमोशनल नोट, शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें

Lagatar desk : एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बेटे वायु का आज, 20 अगस्त को तीसरा जन्मदिन है. इस खास मौके पर वायु के नाना अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर प्यारे शब्दों के साथ अपने नाती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. अनिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई प्यारी तस्वीरें शेयर कीं और एक इमोशनल नोट लिखा, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

 

अनिल कपूर का प्यार भरा संदेश

अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा -वायु, जन्मदिन की बधाई तुम्हारे आने से हमारी जिंदगी प्यार और खुशी से भर गई है. सोनम, आनंद, नानी, दादी, दादा, रिया मासी, करण और अकी -तुम सब जिस तरह वायु के साथ रहते हो, वह देखकर मुझे बहुत खुशी होती है.वायु सचमुच बहुत भाग्यशाली है कि उसे इतने प्यारे माता-पिता और परिवार मिले. तुम जिस तरह उसका ख्याल रखते हो, वह हमें सिखाता है कि जिंदगी में क्या वास्तव में महत्वपूर्ण है-प्यार, हंसी और अनमोल यादें.इस तरह के और भी कई सालों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. सबको ढेर सारा प्यार

 

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की लव स्टोरी

सोनम और आनंद की मुलाकात 2014 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ.8 मई 2018 को दोनों ने मुंबई में शादी की, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे और दोनों परिवारों के सदस्य शामिल हुए.वायु का जन्म 20 अगस्त 2022 को हुआ था, जो अब 3 साल का हो चुका है.

 

अनिल कपूर का करियर अपडेट

हाल ही में अनिल कपूर 'वॉर 2' में नजर आए. यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है.फिल्म में अनिल कपूर ने रॉ चीफ की भूमिका निभाई है.इसमें ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं.यह फिल्म 2019 में आई 'वॉर' का सीक्वल है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp